यूपी के सुल्तानपुर में 9 मई को यानी गुरुवार को एक दिलचस्प वाकया हुआ. यहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) ने पार्टी उम्मीदवार डॉ संजय सिंह (Sanjay Singh) के लिए रोड शो किया था. इस रोड शो की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई और उसमें प्रियंका गांधी की चाची और बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी (Maneka Gandhi) फंस गईं. दरअसल प्रियंका गांधी का रोड शो सुल्तानपुर शहर में दरियापुर ओवरब्रिज के पास से शुरु होकर बाधमंडी, राहुल चौराहा, लालडिग्गी चौराहा, प्रधान डाकघर चौराहा, जिला अस्पताल चौराहा, सब्जी मंडी होते हुए मालगोदाम तिराहे पर खत्म होना था. जब प्रियंका गांधी का रोड शो शुरू हुआ उसी दौरान केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी (Maneka Gandhi) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) की जनसभा से लौट रही थीं और इस प्रकार से दोनों का काफिला एक दूसरे के सामने आ गया.
ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी चुनावी रैली में इस्तेमाल कर रहीं कविता और शेर, जानें इसके पीछे की कहानी
Exclusive Video : जब @priyankagandhi के रोड शो में फँसी चाची @Manekagandhibjp की गाड़ी।
— व्यंग्यकार Umashankar Singh (@umashankarsingh) May 10, 2019
कल 9 मई को प्रियंका गांधी ने सुल्तानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी @DrSanjaySinhMP के लिए रोड शो किया। यहाँ से इस बार बीजेपी की मेनका गांधी मैदान में हैं। pic.twitter.com/AdgS81qrgX
इस दौरान प्रियंका ने हाथ हिला कर मेनका का अभिवादन किया. पल भर के लिए दोनों अपनी अपनी गाड़ियों में आमने सामने हुईं फिर अपनी अपनी राह निकल गईं. आपको बता दें कि मेनका गांधी पिछली बार पीलीभीत से चुनाव लड़ीं और जीती थीं. इस बार बेटे वरुण की सीट सुल्तानपुर पर से उनकी अदला बदली हुई है. मेनका गांधी से जब यह पूछा गया कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि प्रियंका उस क्षेत्र में गई हों जहां से वे या वरुण चुनाव लड़ रहे हों, लेकिन इस बार वह सुल्तानपुर आई हैं, तो मेनका ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की.
वीडियो- यह संविधान बचाने वाला चुनाव है : अयोध्या में बोलीं प्रियंका गांधी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं