विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2019

मध्यप्रदेश में कांग्रेस को चेतावनी दे रहा उसी का विधायक, पांच सीटें मांगीं

जयस के संस्थापक और कांग्रेस के विधायक डॉ हीरालाल अलावा लोकसभा चुनाव में पार्टी से कर सकते हैं बगावत

कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े एमएलए हीरालाल अलावा लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी जयस के लिए 5 सीटें मांग रहे हैं.

भोपाल:

मध्यप्रदेश में जयस के संस्थापक और कांग्रेस के विधायक डॉ हीरालाल अलावा लोकसभा चुनाव में पार्टी से बगावत कर सकते हैं. उन्होंने अपनी पार्टी को खुली चेतावनी दी है. वे लोकसभा चुनावों में पांच सीटों पर जयस के उम्मीदवारों के लिए कांग्रेस से समर्थन की मांग कर रहे हैं.

बताया जाता है कि मनावर से विधायक डॉ हीरालाल अलावा बीजेपी से भी संपर्क में हैं. अलावा ने कहा कि वे राहुल गांधी से मिलना चाहते थे लेकिन उन्होंने मिलने के लिए वक्त नहीं दिया.

मालवा-निमाड़ में जयस की मज़बूत मौजूदगी है. मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों में 6 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. अलावा संभवत: इन्हीं में से पांच सीटों पर जयस के उम्मीवारों को उतारना चाहते हैं.

मध्यप्रदेश : इस कांग्रेस विधायक ने सरकार के सामने खड़ी की मुसीबत, 'भीलिस्तान' की मांग उठाई

अलावा के कांग्रेस को तेवर दिखाने की खबर इस लिहाज़ से अहम है कि कांग्रेस के पास वैसे भी आंकड़े नहीं हैं. हीरालाल अलावा ने कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली थी सिर्फ कांग्रेस के चुनाव चिह्न पंजे पर विधानसभा चुनाव लड़ा था.

VIDEO : अलग आदिवासी राज्य की मांग

यदि अलावा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से विमुख होकर अलग हो गए तो इससे कांग्रेस को नुकसान हो सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com