भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक मंगलवार शाम साढ़े सात बजे शुरु हुई है. इसमें उत्तर प्रदेश (UP), पश्चिम बंगाल (West Bengal), कर्नाटक (Karnataka) और ओडिशा (Odisha) समेत दस राज्यों के प्रत्याशियों के नामों पर माथापच्ची हो रही है. चुनाव समिति की बैठक सुबह चार बजे तक चलने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके बाद बुधवार को बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आने की संभावना है.
इससे पहले शनिवार को भी चुनाव समिति की बैठक रात दो बजे तक चली थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री खुद एक-एक लोकसभा सीट पर चर्चा कर रहे थे. हालांकि चुनाव समिति की पहली बैठक के बाद शहनवाज हुसैन और शत्रुघ्न सिन्हा के टिकट कटने की खबर आई. साथ ही गिरिराज सिंह की सीट को भी बदले जाने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी ने 90 दिनों में पूरा देश नाप डाला, 100 से अधिक कार्यक्रमों में शामिल हुए
बीजेपी चुनाव समिति की बैठक इधर बीजेपी मुख्यालय में चल रही है तो यूपी कोर कमेटी की बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में यूपी सदन में चल रही है.
#InsideVisuals from the BJP Central Election Committee (CEC) meeting being held at the party headquarters in Delhi. pic.twitter.com/s5h5TfUb9U
— ANI (@ANI) March 19, 2019
सूत्रों के मुताबिक यूपी कोर कमेटी प्रत्याशियों के नामों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति को देगी. इसके बाद समिति निर्णय लेगी.
Delhi: BJP Central Election Committee (CEC) meeting begins at the party headquarters. Discussions will be held on seats in 10 states including Uttar Pradesh, West Bengal, Karnataka, and Odisha. https://t.co/B3xab43mm1
— ANI (@ANI) March 19, 2019
VIDEO : बीजेपी के संभावित उम्मीदवार
सूत्रों के मुताबिक बुधवार सुबह या देर शाम को बीजेपी की पहली लिस्ट आने की उम्मीद है. उल्लेखनीय है कि पहले चरण के चुनाव के नामांकन की अंतिम तारीख 25 मार्च है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं