
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सातों लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार को घोषणा कर दी है. होली के बाद आम आदमी पार्टी चुनाव प्रचार को तेज करेगी. दिल्ली में पिछले कई महीनों से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की चर्चा अखबारों में चलती रही है. लेकिन कांग्रेस ने गठबंधन करने से मना कर दिया.
दिल्ली, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश में भी कांग्रेस आप से गठबंधन को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि उसने महागठबंधन में शामिल होने का फैसला किया था, जिसके तहत हम कांग्रेस से दिल्ली में गठबंधन चाहते थे लेकिन कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को कन्फ्यूज कर रही है.
आम आदमी पार्टी ने निर्णय लिया है कि आम आदमी पार्टी अपने सातों उम्मीदवार के साथ अपने दम पर भाजपा को हराएगी. आम आदमी पार्टी का मानना है कि कांग्रेस दिल्ली में खुद को नुकसान पहुंचा रही है, ऐसी स्थिति में आम आदमी पार्टी टाइम खराब नहीं करना चाहती है. आप नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी को हराने के लिए 23 मार्च को शहीद दिवस से अपने अभियान को शुरू करेगी. आप का "पूर्ण राज्य बनाओ, झाड़ू का बटन दबाओ" नारा होगा.
वेस्ट दिल्ली में सबसे पहले इस अभियान की शुरुआत होगी. द्वारका मोड़ से राजौरी गार्डन तक बाइक रैली होगी. 23 मार्च को शकूर बस्ती, तिमारपुर में अरविंद केजरीवाल की पहली जनसभा होगी. 23 मार्च से 7 अप्रेल तक पहले चरण में केजरीवाल की 35 जनसभाएं होंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं