विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर जीत हासिल करने के लिए अब हर दिन राजनीतिक पार्टियां दिन-रात मेहनत कर रही हैं. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियों में जुट गई है. आज पीएम मोदी की तीन रैलियां हैं. पीएम मोदी की पहली रैली महाराष्ट्र, दूसरी आंध्र प्रदेश और तीसरी तेलंगाना में होगी. आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ओडिशा में दो रैली है. कांग्रेस के भी आज कई चुनावी कार्यक्रम हैं. 
 

पीएम मोदी ने शरद पवार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक समय था जब शरद पवार जी सोचते थे कि वो भी प्रधानमंत्री बन सकते हैं. उन्होंने ऐलान भी किया था कि वो ये चुनाव लड़ेंगे. लेकिन अचानक एक दिन बोले कि मैं तो यहां राज्यसभा में ही खुश हूं, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. वे भी जानते हैं कि हवा का रुख किस तरफ है. 
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी कुंभकरण (कुंभकर्ण) की तरह हैं. ये जब सत्ता में होते हैं तो 6-6 महीने तक सोते रहते हैं. कांग्रेस और एनसीपी घोटाला करते हैं. 
पीए मोदी ने वर्धा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 2 दिन पहले कांग्रेस के एक बढ़े नेता ने कहा कि मोदी ने केवल शौचालय की चौकीदारी की है. अब आप बताइये बरसों से जो साफ़ सफाई के काम में जुटे हैं, जो स्वच्छता के चौकीदार हैं, ये भाषा उनका अपमान है या नहीं.
वर्धा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे शौचालय का चौकीदार कहा गया. तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हां मैं शौचालय का चौकीदार हूं और शौचालय का चौकीदार होना गर्व की बात

आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ओडिशा में दो रैली है. अमित शाह की पहली रैली बेरहमपुर में दोपहर 12 होगी, वहीं दूसरी रैली नबरंगपुर में दोपहर 1.45 बजे होगी.
पीएम मोदी आज महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com