राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार ने मंगलवार को कहा कि वह भाजपा-शिवसेना के बीच संभावित गठबंधन के खिलाफ लोकसभा चुनावों में मतों का विभाजन रोकने के लिए महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के साथ पार्टी के गठजोड़ के पक्षधर हैं.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पिछले शनिवार को कहा था कि उनकी पार्टी राज ठाकरे नीत मनसे के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत नहीं कर रही है. इसी के मद्देनजर अजित पवार की यह टिप्पणी आई है. पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि भाजपा विरोधी दल उन स्थितियों को दरकिनार कर एक साथ आ सकते हैं जो पहले एक-दूसरे के लिए अस्वीकार्य थी.
उन्होंने एक बयान में कहा कि वह समझते हैं कि अगर हम वास्तव में शिवसेना-भाजपा गठबंधन को हराना चाहते हैं तो हमें उन सभी को एक साथ लाना चाहिए जो धर्मनिरपेक्ष विचारधारा को स्वीकार करते हैं.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं