विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को ओडिशा (Odisha) के कोरापुट (Koraput) में जनसभा रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने सबसे पहले ओडिशा  के लोगों को धन्यवाद करते हुए कहा, 'आज मैं पूरे देश का भ्रमण देशवासियों का धन्यवाद करने के लिए निकला हूं क्योंकि देशवासियों ने मुझे आशीर्वाद न दिया होता तो आज जो काम दिख रहा है वो मैं कैसे कर पाता. मैं देशवासियों और ओडिशावासियों को धन्यवाद करता हूं.'. वहीं प्रियंका गांधी भी अयोध्या में जनसभा रैली कर रही हैं. उन्होंने यहां कहा, 'जनता की पीड़ा कोई नहीं सुनता, मनरेगा को बंद करने की साजिश'. पीएम मोदी दक्षिण भारत के तीन राज्यों में तीन दौरा कर रहे हैं. ओडिशा के कोरापुट के बाद दोपहर 2 बजे तेलंगाना राज्य के महबूबनगर और आंध्र प्रदेश के कुरनूल में जनसभा रैली को संबोधित करेंगे. वहीं दूसरी ओर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में हुए महागठबंधन के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. इस दौरान लोकसभा चुनाव में लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के नाम मीडिया के सामने पढ़कर बताई.

राष्‍ट्र के नाम संबोधन मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव आयोग ने दी क्‍लीन चिट, कहा - पीएम ने नहीं तोड़ी आचार संहिता.

ओडिशा : बीजू जनता दल ने विधानसभा चुनावों के लिए 18 उम्‍मीदवारों की सूची जारी की.

11 अप्रैल 2019 को दो बड़े काम होने जा रहे हैं। आपके एक वोट से इस दिन आंध्र प्रदेश का SUN Rise होगा और भ्रष्टाचार का SON Set होगा: PM मोदी

बिहार के अंदर शहाबुद्दीन ने इतने गुनाह किए, उस शहाबुद्दीन की पत्नी को गठबंधन ने टिकट देकर आप लोगों को मंशा बता दी है : अमित शाह

आपके इस चौकीदार ने 5 वर्षों में आंध्र प्रदेश के हितों की पूरी चौकसी से चौकीदारी की है, आंध्र प्रदेश के लोगों की बरसों पुरानी मांगों को पूरा करने का काम किया है : PM मोदी
5 साल पहले आपके एक वोट की ताकत ने मुझे प्रधान सेवक बनाया. आपकी उम्मीद, आपकी आशा-आकांक्षा, आपके ही आदेश को ध्यान में रखते हुए आपके सेवक ने 5 साल तक दिन रात काम किया है : आंध्र प्रदेश में बोले पीएम मोदी
ओडिशा : बीजेपी नेता संबित पात्रा ने पुरी लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया.

मुंबई : अभिनेता से नेता बनी उर्मिला मातोंडकर ने शुरू किया चुनाव प्रचार. हाल में उर्मिला कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई हैं और नॉर्थ मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं.

गुजरात हाईकोर्ट ने 2015 में मेहसाणा में दंगा फैलाने के केस में हुई दोषसिद्धि को निरस्‍त करने की हार्दिक पटेल की याचिका खारिज की. जन प्रतिनिधित्‍व कानून - 1951 के अनुसार दोषी साबित होने की वजह से हार्दिक पटेल इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.

आज एक ओर चौकीदार है, तो दूसरी ओर वंशवाद और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. मुझे विश्वास है कि 11 अप्रैल को आप कमल के फूल का बटन दबाकर अपने इस चौकीदार को आशीर्वाद देंगे : पीएम मोदी
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव था, राज्य में सरकार बनने के 10 दिन के अंदर नहीं 2 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ हो गया- राहुल गांधी
2014 में मोदी जी कहते थे, नहीं मुझे प्रधानमंत्री मत बनाओ, मुझे चौकीदार बनाओ. अब कहते हैं हम सब चौकीदार. नरेंद्र मोदी जी हिंदुस्तान के चौकीदार इमानदार है. आप बाकियों को चोर मत बनाओ- राहुल गांधी
हरियाणा में राहुल गांधी बोले, आप छोटे दुकानदारों, किसानों को कष्ट देंगे तो हम न्याय योजना निकालेंगे.
एक न्याय का कॉन्सेप्ट निकला, एक ऐतिहासिक कॉन्सेप्ट निकला. कांग्रेस ने न्याय योजना निकाली. हिंदुस्तान में जितने भी गरीब 12 हजार रुपए प्रति महीने से कम हैं. तो उन्हें ढूंढेंगे और नाम निकालेंगे. सभी परिवारों को साल के 72000 रुपए उनके अकाउंट में डालेंगे- राहुल गांधी, हरियाणा में जनसभा रैली के दौरान
ये राजनीति जो आपको दुर्बल बनाती है, जो अपने हाथ में सत्ता रखती है और आपको सत्ता में नहीं रख सकती- प्रियंका गांधी
इस देश में कोई सत्य को छुपा, दबा या खत्म नहीं कर सकता है. मैंने वो सत्य किसानों के आंखों में देखा है.- प्रियंका गांधी
अयोध्या में प्रियंका गांधी ने कहा, 'इस सरकार की हिम्मत नहीं है कि वो आपकी आवाज सुने'
अयोध्या में प्रियंका गांधी, 'जनता की पीड़ा कोई नहीं सुनता, मनरेगा को बंद करने की साजिश'
अयोध्या में प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा रैली संबोधित करते हुए कहा, 'इन 5 सालों में किसान कर्ज में डूबते ही जा रहे हैं.'
अयोध्या में प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा रैली संबोधित करते हुए कहा, 'बीजेपी सरकार किसान विरोधी और सेना विरोधी है'
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 12 लिस्ट जारी कर दी है. इसमें जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र व राजस्थान के 11 उम्मीदवार हैं.

लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर काफी उहापोह की स्थिति के बाद आज आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने सीटों का ऐलान कर दिया है. आरजेडी 20, कांग्रेस-9, आरएलएसपी-5, जीतनराम मांझी की पार्टी-3, सीपीआई एमएल-1 सीट पर चुनाव लड़ेगी.

odf6m24o
डिस्ट्रिक्ट मिनरल्स फंड में ओडिशा को लगभग साढ़े 6 ह़जार करोड़ रुपए मिले हैं लेकिन यहां की सरकार सिर्फ 1 हज़ार करोड़ रुपए ही खर्च कर पाई है. क्या ऐसी सरकार जो आपके पैसे को तिजोरी में बंद करके बैठ गई है, उसे जाना चाहिए या नहीं? क्या ओडिशा में परिवर्तन होना चाहिए या नहीं: पीएम मोदी
क्या जिनके राज में बेटियां सुरक्षित नहीं है, बेटियों पर अत्याचार करने वालों को सज़ा देने में जो नाकाम रहे हैं, ऐसे लोग ओडिशा को सुरक्षित और मजबूत बना पाएंगे क्या: पीएम मोदी
क्या चिटफंड में घोटाला करने वाले, गरीबों की पाई-पाई अपनी तिजोरी में भरने वाले ओडिशा को मजबूत बना पाएंगे? क्या आदिवासियों की संपदा, आपके संसाधनों पर, कोरापुट, रायगढ़ यहां के तमाम आदिवासी अंचलों में खनन माफिया को बढ़ावा देने वाले, ऐसे लोग ओडिशा को मजबूत बना सकते हैं क्या: पीएम मोदी
ओडिशा मजबूत तब बनेगा जब यहां का आदिवासी, यहां का किसान, यहां का नौजवान, आगे बढ़ेगा. जब यहां राज्य में और केंद्र में, दोनों ही जगहों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार होगी. जब सबका साथ, सबका विकास होगा, तभी ओडिशा मजबूत होगा, पूर्वी भारत मजबूत होगा, पूरा भारत मजबूत होगा- पीएम मोदी
तेजस्वी यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस: बिहार में RJD-हम-RLSP उम्मीदवारों की हुई घोषणा
तेजस्वी यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस: 'हमारे यहां तो कार्यकर्ता भी सुझाव देते हैं और उनकी बात मानी जाती है'
अगर हमारी सरकार की 5 साल की सफलता का कोई हकदार है तो वो भारत की जनता है... भारत का मतदाता है: पीएम मोदी
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार में महागठबंधन के उम्मीदवारों का ऐलान किया.
बिहार में महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस: सभी दलों में सहमति बनी है- तेजस्वी यादव
मैं बहन कमलाजी और पूरे उड़ीसा के साथ ही देश के हर आदिवासी वनवासी समाज को पद्म पुरस्कार के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं: पीएम मोदी
2014 में जब उड़ीसा आया था तो कहा था पूरी ईमानदारी से, पूरी निष्ठा से आपकी सेवा करने में, मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा, आपके प्रधानसेवक के तौर पर आपकी सेवा में मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी है: पीएम मोदी
अभी चैती पर्व मनाने का समय है. चैती पर्व आपसी स्नेह को बढ़ाने वाला उत्सव है. इस त्योहार के लिए मैं आप सब उड़ीसा वासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं: पीएम
आप सभी जनता जर्नादन का आशीर्वाद लेने के लिए आपका ये चौकीदार आपके बीच आया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 
पीएम मोदी ने 'भारत माता की जय' और 'जय जगन्नाथ' के नारे से जनसभा रैली की शुरुआत की. 
यूपी के इटावा में बीजेपी उम्मीदवार राम शंकर कठेरिया ने कहा, 'मायावती ने मुझपर कई मामले पर सवाल उठाए, लेकिन मैं लड़ता रहा और वह मुझे कभी जेल में नहीं डाल पाईं. आज हमारी सरकार राज्य व केंद्र में है, इसलिए अब अगर कोई भी हम पर उंगली उठाएगा, तो वह उंगली टूट जाएगी.'

मध्य प्रदेश: नीमच से भाजपा विधायक दिलीप सिंह परिहार को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में गुरुवार गिरफ्तार किया गया.


कुमारगंज से प्रियंका गांधी का रोड शो शुरू होगा और अयोध्या के हनुमागढ़ी में समाप्त होगा. प्रियंका गांधी करीब साढ़े पांच घंटे अयोध्या में रहेंगी. हनुमानगढ़ी में प्रियंका पूजा अर्चना करेंगी. उनके रोड शो को लेकर एसपीजी ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज अयोध्या दौरे पर वह हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करेंगी और रोड शो में भाग लेंगी. कार्यक्रम समन्वयक मोना मिश्र ने बताया कि कुमारगंज, हरदोईया, आदिलपुर, नउवाकुआं में नुक्कड़ सभा और चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी अयोध्या में होंगी. प्रियंका गांधी हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी, फिर एक रोड शो करेंगी. लेकिन अभी तक यह तय नहीं है कि वह रामलला के दर्शन करने जाएंगी या नहीं. 
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज अयोध्या भी जाएगी.
ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल को 24.43% वोट मिले जबकि उसने 2 सीट जीती. कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में 22.99% वोट हासिल किए जबकि उसके खाते में एक लोकसभा सीट ही आ सकी.
2014 में हरियाणा में बीजेपी को 34.84% फीसदी वोट मिले जबकि राज्य की कुल 10 सीटों में से वह 7 सीटें जीतने में कामयाब रही.
बता दें, हरियाणा में कांग्रेस की हालत अच्छी नहीं है. 2014 के लोकसभा चुनावों में पार्टी वोट शेयर और सीटों के मामले में पहले नंबर से खिसक कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई. 
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी दो दिन अमेठी और रायबरेली में बूथ कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद शुक्रवार को उन्नाव में पहुंचेंगी. यहां वह आम जनता के अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com