लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने साउथ गोवा के प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने एल्विस गोम्स को साउथ गोवा से आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है.
आम आदमी पार्टी के गोवा प्रभारी दुर्गेश पाठक ने एक बयान में कहा है कि कि लगभग दो महीने बाद देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति ( PAC) ने साउथ गोवा से अपने प्रत्याशी के रूप में एल्विस गोम्स को चुना है.
एल्विस गोम्स गोवा सरकार में एक लम्बे समय तक ऑफिसर के रूप में काम कर चुके हैं. वे सरकार के विभिन्न विभागों में जैसे शहरी विकास विभाग, पर्यटन विभाग एवं बंदरगाह आदि में कार्यरत रह चुके हैं.
VIDEO : सीएम पद के लिए उम्मीदवार थे गोम्स
एल्विस गोम्स आईजी के तौर पर जेलों में दूरगामी सुधारों के लिए भी जाने जाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं