प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार की रात पुणे पहुंचे. यहां रात भर विश्राम करने के बाद वह सोलापुर जिले के अकलुज रवाना होंगे, जहां बुधवार को उन्हें चुनावी रैली को संबोधित करना है. मोदी लोहेगांव हवाईअड्डा पहुंचे जहां भाजपा प्रत्याशी गिरिश बापट, मौजूदा सांसद अनिल शिरोले और पुणे के भाजपा अध्यक्ष योगेश गोगावाले सहित अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. वहीं बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल राज्य में होंगे, जहां वह एक दिन में चार रैलियां करेंगे. सबसे पहले सुबह करीब 10.45 बजे वायनाड के सुल्तान बैथरे स्थित सेंट मैरी कॉलेज ग्राउंड में जनसभा रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा कोझिकोड, वंडूर और पलक्कड़ में भी राहुल गांधी रैलियां करेंगे.
More visuals from Wayanad as Congress President Rahul Gandhi performs rituals, after offering prayers at the Thirunelli temple. #Kerala pic.twitter.com/MUzC1SpXU0
- ANI (@ANI) April 17, 2019