बीजेपी और शिवसेना ने लोकसभा चुनाव के लिए साझा कैंपेनिंग शुरू करने की तैयारी की है. 24 मार्च को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में दोनों दल चुनावी एक साथ चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. दोनों दलों की ओर से साझा बयान में इस बात की पुष्टि की गई. 24 मार्च को होने वाली इस पहली संयुक्त रैली में बीजेपी और शिवसेना के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए के मुकाबले विपक्षी महागठबंधन रविवार को राज्य की 40 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगा. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने हालांकि यह बताने से परहेज किया कि महागठबंधन में शामिल कौन घटक दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली में हमारी बातचीत के दौरान रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर के प्रमुख जीतन राम मांझी जैसे सहयोगियों के अलावा कांग्रेस के शीर्ष नेता भी मौजूद थे. उन्होंने सभी चीजों के रास्ते पर आने की बात करते हुए कहा कि 17 मार्च को उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.
Congress President @RahulGandhi will be in Raipur today to interact with the health professionals. Watch him live on our social media channels.
- Congress (@INCIndia) March 15, 2019
FB: https://t.co/nX8RdNUP9b
YT: https://t.co/g2POk7bvU1 pic.twitter.com/BwqCoTfrtl