विज्ञापन
This Article is From May 01, 2019

BJP को जिताने में जी तोड़ मेहनत कर रहा आरएसएस, 11 हजार स्वयंसेवक करेंगे 70 हजार बैठक

भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के लिए लोकसभा चुनाव में समर्थन जुटाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) दिल्ली में करीब 11 हजार स्वयंसेवक 70 हजार बैठक करेंगे.

BJP को जिताने में जी तोड़ मेहनत कर रहा आरएसएस, 11 हजार स्वयंसेवक करेंगे 70 हजार बैठक
आरएसएस की रथ यात्रा- (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के लिए लोकसभा चुनाव में समर्थन जुटाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) दिल्ली में करीब 11 हजार स्वयंसेवक 70 हजार बैठक करेंगे. दिल्ली के 14 हजार बूथों पर पांच-छह प्रमुख लोगों से संपर्क साधा जा रहा है. इतना ही नहीं, छह पन्ने की बुकलेट भी बांटी जा रही है. इसमें यूपीए और एनडीए सरकारों के दौरान देश में आए परिवर्तनों को रेखांकित किया गया. 

शिवसेना ने की भारत में बुर्के पर बैन की मांग, PM मोदी से पूछा- रावण की लंका में हुआ, राम की अयोध्या में कब होगा?

बुकलेट में पिछले पांच साल में कश्मीर को छोड़ पूरे देश में कहीं भी आतंकवादी हमला या बम विस्फोट न होना, कांग्रेस (Congress) की ओर से हेट स्पीच और मॉब लिचिंग के खिलाफ कानून की बात कर बहुसंख्यकों को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास, वैसा ही जैसे यूपीए टू के समय सांप्रदायिक हिंसा कानून में हिंदुओं को दोषी मानने की बात थी. ऐसी तमाम बातों का बुकलेट में जिक्र है. 

डेटिंग एप से रिटायर्ड विंग कमांडर की पत्नी से की दोस्ती, खूब पिलाई शराब और... पुलिस ने सुनाई पूरी कहानी

बुकलेट में विदेशी मेहमानों को सरकार की ओर से श्रीमद्भगवत गीता भेंट करना, पार्कों में योग होना आदि जैसी बातों का जिक्र किया जा रहा है. आरएसएस (RSS) लोगों को अधिक से अधिक संख्या में निकल कर मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है. लोगों से नोटा का इस्तेमाल न करने की अपील की जा रही है. उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में भी संघ के स्वयंसेवक इसी तरह की मुहिम में जुटे हैं.

Video: राहुल की नागरिकता पर बीजेपी बनाम कांग्रेस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: