विज्ञापन
This Article is From May 24, 2019

Lok Sabha Election 2019: राहुल गांधी ने रिकॉर्ड अंतर से कब्जायी वायनाड सीट, केरल में यूडीएफ का जलवा

Lok Sabha Election 2019: रात 12 बजे तक चुनाव आयोग ने राज्य की मवेलीकरा सीट के नतीजे घोषित नहीं किए. यूडीएफ के 10 उम्मीदवारों ने एक लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.

Lok Sabha Election 2019: राहुल गांधी ने रिकॉर्ड अंतर से कब्जायी वायनाड सीट, केरल में यूडीएफ का जलवा
राहुल गांधी की फाइल फोटो
तिरुवनंतपुरम:

केरल की कुल 20 लोकसभा सीटों में 18 पर कांग्रेस की अगुवाई वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड सीट पर चार लाख से ज्यादा वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की. राज्य में सत्ताधारी माकपा की अगुवाई (Rahul Gandhi wins by record mirgin) वाले एलडीएफ के लिए यह नतीजे चौंकाने वाले रहे. माकपा को सिर्फ एक सीट मिल सकी. केरल में खाता खोलने की उम्मीद लगाए बैठी भाजपा को इस बार भी निराशा हाथ लगी.

अमेठी से अपनी सीट गंवाने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड से न केवल सीट कब्जाने में कामयाब रहे, बल्कि उन्होंने रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की. राहुल गांधी को कुल सात लाख, 63 हजार व 67 वोट मिले. वहीं उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के पीपी सुनीर के हिस्से में दो लाख, 74 हजार व 597 में वोट आए. कुल मिलाकर राहुल गांधी ने इस सीट पर चार लाख, 31 हजार व 770 के रिकॉर्ड वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. 

यह भी पढ़ें: Results 2019: क्या हार स्वीकारते हुए इस्तीफा देंगे राहुल गांधी? जानिये कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या दिया जवाब...

वहीं, एलडीएफ की करारी हार पर मुख्यमंत्री पी विजयन ने एक बयान जारी कर कहा कि नतीजे ‘अप्रत्याशित' हैं. माकपा के राज्य सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन ने इस हार को ‘अस्थायी झटका' करार दिया और कहा कि वाम मोर्चा ऐसी हार से उबर जाएगा. विजयन ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को खारिज कर दिया था.  एग्जिट पोल में दिखाया गया था कि वाम मोर्चा को महज 4-5 सीटें मिलेंगी. यूडीएफ ने वाम मोर्चा का गढ़ माने जाने वाले कासरगोड़, कन्नूर, पालक्कड़, अलाथुर, इडुक्की और अट्टिंगल में भी विजय पताका लहराई है.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election Results 2019: PM मोदी का जादू बरकरार, जीत पर दुनिया भर के नेताओं ने दी बधाई


रात 12 बजे तक चुनाव आयोग ने राज्य की मवेलीकरा सीट के नतीजे घोषित नहीं किए. यूडीएफ के 10 उम्मीदवारों ने एक लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. वाम मोर्चा को सिर्फ अलाफुजा सीट पर जीत मिली. उसे इस सीट पर महज 9,000 वोटों से जीत मिली. यूडीएफ खेमे से जीत दर्ज करने वाले प्रमुख चेहरों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर, वाटाकारा से के मुरलीधरन, आईयूएमएल के दिग्गज नेता पी के कुन्हलकुट्टी (मल्लपुरम) और यूडीएफ के संयोजक बेनी बेहनन (चलाकुडी) शामिल हैं.

VIDEO:  नरेंद्र मोदी बीजेपी के दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधन के दौरान. 

रेम्या हरिदास ने अलाथुर आरक्षित सीट से दो बार सांसद रह चुके पी के बैजू को 1.5 लाख से अधिक वोटों से हराया. वह भार्गवी थंकप्पन के बाद केरल से दूसरी दलित महिला सांसद होंगी. भार्गवी 1971 में अदूर सीट से माकपा के टिकट पर जीती थीं. रेम्या केरल से इस बार लोकसभा पहुंचने वाली एकमात्र महिला उम्मीदवार भी हैं. हारने वाले प्रमुख चेहरों में केंद्रीय मंत्री के जे अल्फॉंस (भाजपा), मिजोरम के पूर्व राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन (भाजपा) और के सुरेंद्रन (भाजपा) शामिल हैं. 

अपने राज्‍य का लोकसभा चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE 

Uttar Pradesh Election Results 2019 । West Bengal Election Results 2019 । Bihar Election Results 2019 । Delhi Election Results 2019 । Jharkhand Election Results 2019 । Gujarat Election Results 2019 । Haryana Election Results 2019 । Madhya Pradesh Election Results 2019 । Maharashtra Election Results 2019 । Punjab Election Results 2019 । Rajasthan Election Results 2019 । Odisha Election Results 2019 । Andhra Pradesh Election Results 2019 । Arunachal Pradesh Election Results 2019 । Assam Election Results 2019 । Chhattisgarh Election Results 2019 । Goa Election Results 2019 । Himachal Pradesh Election Results 2019 । Jammu & Kashmir Election Results 2019 । Karnataka Election Results 2019 । Kerala Election Results 2019 । Manipur Election Results 2019 ।Meghalaya Election Results 2019 । Mizoram Election Results 2019 । Nagaland Election Results 2019 । Sikkim Election Results 2019 । Tamil Nadu Election Results 2019 । Telangana Election Results 2019 । Tripura Election Results 2019 । Uttarakhand Election Results 2019 । Andaman and Nicobar Islands Election Results 2019 ।Chandigarh Election Results 2019 । Dadra and Nagar Haveli Election Results 2019 । Daman & Diu Election Results 2019 । Lakshadweep Election Results 2019 । Puducherry Election Results 2019 

टिप्पणियां

अपने लोकसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com