विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के दूसरे चरण के मतदान के बाद अब तीसरे चरण की पोलिंग 23 अप्रैल को होगी. उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मेगा कॉन्फ्रेंस करेंगे. यहां वह देशभर से आए ट्रेडर्स को संबोधित करेंगे. उनके अलावा अखिलेश यादव, मायावती और अजीत सिंह (सपा, बसपा और आरएलडी) की संयुक्त रैली यूपी के मैनपुरी में करेंगे. यह रैली 11 बजे तक होगी. इस दौरान बसपा अध्यक्ष मायावती भी अपने दशकों पुराने प्रतिद्वंद्वी सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव  के लिये वोट मांगेंगी.  मैनपुरी की क्रिश्चियन फील्ड में होने वाली इस रैली में मायावती और मुलायम के मंच साझा करेंगे. इसके जरिये महागठबंधन प्रतिद्वंद्वियों को यह संदेश देने की कोशिश करेगा कि सभी दल बीजेपी के खिलाफ एकजुट हैं. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार भी शुरू है. 

कानपुर में प्रियंका गांधी ने कहा, 'सबसे बड़ी देशभक्ति जनता की जागरूकता होती है.'
ये हमारे देश के व्यापारियों की ही ताकत थी कि भारत सोने की चिड़िया कहा जाता था : PM मोदी

कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कानपुर में रोड शो किया.

लखनऊ : अखिलेश यादव की मौजूदगी में मछलीशहर से बीजेपी सांसद राम चरित्र निषाद समाजवादी पार्टी में हुए शामिल.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'जब भी पार्टी का कोई सदस्‍य छोड़कर जाता है, यह हमारे लिए तकलीफदेह होता है. लोग करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं. हम प्रियंका चतुर्वेदी समेत उन सभी को शुभकामनाएं देते हैं.

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इटावा में कहा, 'आज दुनिया के जिस भी हिस्‍से में चुनाव हो रहे हों, मुद्दे भारत और पीएम मोदी होते हैं. 2016 में अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा था, 'यदि मैं राष्‍ट्रपति बना, मैं उस तरह काम करूंगा जैसे पीएम मोदी भारत के विकास के लिए कर रहे हैं.'

दिल्ली में AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर दोनों पक्षों में बातचीत पर पूर्णविराम लगने की आशंकाओं के बीच एक बार फिर शुक्रवार को सीटों के बटवारे पर दोनों दलों के बीच सकारात्मक संकेत मिले है.
यदि तमिलनाडु में विधानसभा उपचुनाव के बाद AIADMK अल्पमत में आ गई, तो क्या वह राज्य में होने वाला चुनाव लड़ेंगे, यह पूछे जाने पर फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने कहा, "जब भी घोषणा होगी, मैं तैयार हूं... मैं इस पर 23 मई के बाद फैसला करूंगा..."

मथुरा से मैंने टिकट नहीं मांगा था, मेरे माता-पिता मथुरा से और वहां से मेरा जुड़ाव- प्रियंका चतुर्वेदी
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- टिकट पर नाराजगी की बात नहीं
मैंने सोच-समझकर फैसला लिया, देश में पार्टी को मजबूत करूंगी- प्रियंका चतुर्वेदी
10 साल मैंने कांग्रेस को दिए, शिवसेना से बेहतर और कोई नहीं- प्रियंका चतुर्वेदी
महाराष्ट्र मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि- प्रियंका चतुर्वेदी
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, महिलाओं और युवाओं का मुद्दा मेरे बहुत करीब था, मैं चाहती थी कि मुंबई की तरह 10 और भी शहर हो.
शिवसेना में शामिल के बाद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, परिवार के रूप में पार्टी ने मुझे जोड़ा है 
बाबा मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) ने 100 नंबर को चौपट किया - अखिलेश यादव
SP-BSP जीती तो दिल्ली और करीब आ जाएगी- अखिलेश यादव
मैनपुरी में बोलीं मायावती- पिछड़ों के नेता हैं मुलायम सिंह यादव, मोदी हैं फर्जी OBC
BJP कहती है नया भारत बनाना है, हम कहते हैं नया प्रधानमंत्री बनाना है- अखिलेश यादव
नौजवानों का भविष्य अंधकार हो गया, ये गरीब के भविष्य से जुड़ा चुनाव है- अखिलेश यादव
मायावती जी का बहुत-बहुत आभार, हमारे किसान भाई बहुत दुखी हैं- अखिलेश यादव
मैनपुरी में गठबंधन की रैली में अखिलेश यादव बोले, मुझे यहां की जनता पर बहुत भरोसा है. 
2 चरण के चुनाव में बीजेपी की हवा खराब है, कांग्रेस की न्याय योजना दिखावा है- मायावती
मैनपुरी क्षेत्र में मुलायम सिंह यादव ने हमेशा से ख्याल रखा है, आपको इस गठबंधन को कामयाब बनाना है- मायावती
प्रधानमंत्री ने इस गठबंधन को 'शराब' कह डाला, लोग बीजेपी को उखाड़ फेंकने के नशे में हैं- मायावती
काले धन पर वादे का क्या हुआ? हम सत्ता में आए तो गरीबों को नौकरी देंगे - मायावती
कांग्रेस ने भी सत्ता में रहकर वादे नहीं निभाए, थोड़ी आर्थिक मदद से आपका भला नहीं होगा- मायावती
कांग्रेस-बीजेपी के बहकावे में इस बार नहीं आए, 5 साल में क्या किसी को 15-20 लाख मिले -मायावती
यहां तक की चौकीदार वाला नाटक भी इस बार नहीं चलने वाला- मायावती
अखिलेश यादव एक सच्चे नेता हैं, यहां ड्रामा और जुमला नहीं चलने वाला- मायावती
मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी में कहा, आज मायावती जी आई हैं, उनका हम स्वागत करते हैं, आदर करते हैं. मायावती जी का बहुत सम्मान करना हमेशा, क्योंकि जब भी समय आया है तो मायावती जी ने हमारा साथ दिया है. हमें खुशी है कि हमारे समर्थन के लिए वो आई हैं.

मैनपुरी में मंच पर मायावती ने जनसभा रैली में कहा, पीएम मोदी की तरह नकली पिछड़े वर्ग नहीं हैं
खुद को पिछड़ा बताकर पीएम मोदी ने फायदा उठाया, वह पिछड़ों का हक मार रहे हैं- मायावती
मैनपुरी में मायवती ने मंच से कहा, देशहित में गठबंधन का फैसला लिया गया
मायावती जी ने हमेशा हमारा साथ दिया है, हमें जिता देना, मेरे साथियों को जिताना- मुलायम सिंह यादव
मायावती जी आई हैं, उनका स्वागत करता हूं- मुलायम सिंह यादव
मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव बोले, पहले से मुझे ज्यादा वोटों से जीतना है, आपके कहने पर मैं आखिरी बार चुनाव में खड़ा हूं.
मैंने 3 साल पहले कहा था कि चुनाव लडूंगा, लेकिन मैं अभी सक्रिय राजनीति से संन्यास नहीं ले रहा हूं : एचडी देवेगौड़ा

केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने गाज़ीपुर में कहा, "BJP का कार्यकर्ता अपराध-अर्जित धन और भ्रष्टाचार को ज़मीन्दोज़ करने को तैयार है, और मैं कहना चाहता हूं कि अगर किसी की अंगुली BJP के कार्यकर्ता की तरफ दिखी, तो भरोसा रखिए, चार घंटे में वह अंगुली सलामत नहीं रहेगी..."
गाज़ीपुर में केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, "कोई पूर्वांचल का अपराधी, किसी की औकात नहीं है कि गाज़ीपुर की सीमा में आकर BJP के कार्यकर्ता को आंख दिखाएगा, तो वह आंख सलामत नहीं रहेगी..."

अखिलेश यादव, मायावती और अजीत सिंह (सपा, बसपा और आरएलडी) की संयुक्त रैली यूपी के मैनपुरी में करेंगे. यह रैली करीब 11 बजे से होगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com