विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के दूसरे चरण के तहत 11 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 95 सीटों पर मतदान संपन्‍न हो गया. इस चरण में कुल 66% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव आयोग द्वारा प्राप्‍त सूचना के अनुसार असम में 78.7%, बिहार में 62.3 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 71%, जम्‍मू-कश्‍मीर में 43.4%, कर्नाटक में 61.80%, महाराष्‍ट्र में 62%, मणिपुर में 79.7%, ओडिशा में 64%, पुद्दुचेरी में 78%, तमिलनाडु में 72%, उत्तर प्रदेश में 62.3% और पश्चिम बंगाल में 76.1 फीसदी वोटिंग हुई.

दूसरे चरण के मतदान के लिये यूं तो 19 मार्च को जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन हाल ही में आयोग द्वारा त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा और तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान स्थगित किये जाने के कारण गुरुवार को 11 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 95 सीटों पर मतदान हुआ. आपको बता दें कि लोकसभा की 543 सीटों के लिये कुल सात चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण में 11 अप्रैल को हुये चुनाव में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो चुका है. मतगणना 23 मई को होगी. दूसरे चरण में तमिलनाडु की सभी 39 में से 38 लोकसभा सीटों के साथ राज्य की 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी संपन्‍न हो गया. इसके अलावा बिहार की 40 में से पांच, जम्मू कश्मीर की छह में से दो, उत्तर प्रदेश की 80 में से आठ, कर्नाटक की 28 में से 14, महाराष्ट्र की 48 में से 10 और पश्चिम बंगाल की 42 में से तीन सीटों के लिये भी वोट डाले गए. इस चरण में असम और ओडिशा की पांच पांच सीटों पर भी मतदान संपन्‍न हो गया.

Here are April 18 Indian general election 2019 Updates:

लोकसभा चुनाव 2019 : दूसरे चरण में कुल 61.12% फीसदी हुआ मतदान.

लखनऊ से कांग्रेस उम्‍मीदवार प्रमोद कृष्‍णम ने कहा, 'शत्रुघ्‍न सिन्‍हा जी ने यहां आ कर अपना पति धर्म निभाया है, लेकिन मैं शत्रु जी से ये कहना चाहूंगा कि पति धर्म उन्‍होंने आज निभा दिया, लेकिन एक दिन मेरे लिए प्रचार करके वो पार्टी धर्म निभाएं.'

लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका के करीब 52.2 प्रतिशत मतदाताओं ने अपराह्न 4 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किये जाने के साथ बांका के दो नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों कटोरिया और बेलहर में 4 बजे मतदान समाप्त हो गया.
लोकसभा चुनाव 2019 : दूसरे चरण में 3 बजे तक महाराष्‍ट्र में 46.63%, तमिलनाडु में 52.02%, ओडिशा में 53%, मणिपुर में 67.5%, उत्तर प्रदेश में 50.39%, छत्तीसगढ़ में 59.72%, और कर्नाटक में 49.26% हुआ मतदान.

लोकसभा चुनाव 2019 : कर्नाटक की बेंगलुरू ग्रामीण सीट पर 107 वर्षीय पद्म पुरस्‍कार विजेता सालूमरदा थिमक्का ने डाला वोट.

लोकसभा चुनाव 2019 : पश्चिमी दिल्‍ली से आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ ने नामांकन दाखिल किया. गोपाल राय भी रहे मौजूद.

मालेगांव धमाकों के एक पीड़ित के पिता ने साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर के भोपाल से बीजेपी उम्‍मीदवार घोषित किए जाने के खिलाफ अर्जी दाखिल की. अर्जी में एनआईए कोर्ट के सामने साध्‍वी की सेहत का हवाला देते हुए उनकी उम्‍मीदवार पर सवाल उठाया गया है क्‍योंकि उनकी जामनत अर्जी में उनका स्‍वास्‍थ्‍य एक प्रमुख कारण था.

लखनऊ से कांग्रेस उम्‍मीदवार प्रमोद कृष्‍णम की कथित टिप्‍पणी जिसमें उन्‍होंने कहा था कि शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को किसी विरोधी पार्टी के लिए प्रचार नहीं करना चाहिए, कांग्रेस नेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा- परिवार का मुखिया और एक पति होने के नाते यह मेरा यह करना मेरी ड्यूटी है.

आम आदमी पार्टी के विरष्‍ठ नेता गोपाल राय ने कांग्रेस के साथ गठबंधन पर कहा, 'हमने आखिरी कोशिश कर ली, संजय सिंह ने बातचीत की, लेकिन पता नहीं क्‍यों सीटों के बंटवारे को लेकर जब सबकुछ लगभग तय हो गया था तो कांग्रेस क्‍यों पीछे हट गई.'

लोकसभा चुनाव 2019 : 3 बजे तक पश्चिम बंगाल की जलपाइगुड़ी (एससी) में 71.32%, दार्जीलिंग में 63.14%, रायगंज में 61.84 % हुआ मतदान. राज्‍य की तीनों सीटों पर कुल 65.43 % फीसदी वोट पड़े.

लोकसभा चुनाव 2019 : मणिपुर के इंफाल में एक मतदान केंद्र पर मतदान जारी.

लोकसभा चुनाव 2019 : 3 बजे तक जम्मू-कश्‍मीर में हुआ 38.5% मतदान, श्रीनगर में केवल 5.7 फीसदी पड़े वोट.

लोकसभा चुनाव 2019 : असम के नगांव में वोट डालने के लिए कतार में खड़े मतदाता.

महाराष्ट्र में दोपहर 1 बजे तक 35.4 फीसद मतदान. 

पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान एक ईवीएम मशीन तोड़ने की खबर.
पश्चिम बंगाल : रायगंज लोकसभा सीट से CPM प्रत्याशी मोहम्मद सलीम के वाहन पर इस्लामपुर में हमला किया गया. CPM का आरोप है कि हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस (TMC) का हाथ है.
कर्नाटक : पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया तथा उनके पुत्र यतींद्र सिद्धारमैया ने मैसूर में मतदान किया.
उत्तर प्रदेश की अमरोहा लोकसभा सीट से BJP के प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर ने कहा, "फर्ज़ी वोटिंग हुई है... बुर्का पहनकर आई महिलाओं की पहचान की जांच नहीं की जा रही है... मैंने सुना है, बुर्का पहनकर आया एक पुरुष भी पकड़ा गया है..."
गुरुवार सुबह 11 बजे तक जम्मू एवं कश्मीर की श्रीनगर और उधमपुर लोकसभा सीटों पर 17.8 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
गुरुवार सुबह 11 बजे तक तमिलनाडु में 30.62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
कर्नाटक : BJP की राज्य इकाई की उपाध्यक्ष तेजस्वी अनंत कुमार ने बेंगलुरू के बसवनगुडी स्थित श्री वसावी विद्या निकेतन में मतदान किया.

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों डॉ फारुक अब्दुल्ला तथा उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर लोकसभा सीट के मुंशी बाग इलाके में मतदान किया. इस मौके पर उमर अब्दुल्ला ने कहा, "अब जब लोकसभा चुनाव संपूर्ण होने जा रहे हैं, हम उम्मीद करते हैं कि केंद्र सरकार और चुनाव आयोग अब जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को उनकी चुनी हुई सरकार भी देंगे, जो उनका अधिकार है..."
छत्तीसगढ़ में सुबह 11 बजे तक 25.6 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. जबकि बिहार में सुबह 11 बजे तक 18.97 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. वहीं, उत्तर प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 24.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.


कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख तथा नांदेड़ से मौजूदा सांसद अशोक चव्हाण ने नांदेड़ में मतदान किया.
मणिपुर में सुबह 11 बजे तक 32.18 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से BJP की प्रत्याशी हेमा मालिनी ने कहा, "मथुरा में विकास सिर्फ मेरे प्रयासों से हुआ है... SP-BSP सिर्फ एक-दूसरे से लड़ने में व्यस्त हैं... यहां 'मोदी लहर' का खासा असर.
कर्नाटक : पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा तथा उनकी पत्नी ने हासन के पदुवलहिप्पे में मतदान किया.
बिहार : केंद्रीय मंत्री तथा बक्सर लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में मतदान किया.
बिहार में सुबह 10 बजे तक 19.5 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ : कांकेर में पोलिंग बूथ नंबर 186 पर तैनात मतदान अधिकारी का ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
मथुरा : कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख तथा फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी राज बब्बर ने राधा बल्लभ इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने रामनगर में मतदान करने के बाद कहा, "वंशवादी राजनीति इस समय अहम मसला नहीं है, देश की समस्याएं मुख्य मसला हैं... सिर्फ वंशवादी राजनीति और क्षेत्रीय राजनाति की वजह से ही बहुत-से राज्यों में देश का विकास हो पाया है... हम BJP द्वारा की जा रही आलोचना की परवाह नहीं करते..."
कर्नाटक : वरिष्ठ नागरिक युगल, 91-वर्षीय श्रीनिवास तथा 84-वर्षीय मंजुला, ने बैंगलोर दक्षिण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत जयनगर में मतदान किया.
लोकसभा चुनाव : तमिलनाडु : अम्मा मक्काल मुनेत्र कषगम (AMMK) प्रमुख टी.टी.वी. दिनाकरण ने चेन्नई दक्षिण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में बसे बसंत नगर में मतदान किया.
बिहार : भागलपुर में पोलिंग बूथ नंबर 39 में 90-वर्षीय महिलाओं उर्मिला और उषा ने मतदान किया.
जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर में एक पोलिंग स्टेशन पर नवविवाहित युगल ने मतदान किया.
मणिपुर में सुबह नौ बजे तक 14.99 प्रतिशत मतदान 
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के कुम्हड़ाई कलां में शुरू नहीं हो पाया मतदान, मशीन में खराबी की वजह से मतदान में देरी
मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने इंफाल में मतदान किया.
तमिलनाडु : आरएसएस नेता दत्तात्रेय होसबोले ने बेंगलुरु में मतदान किया.
तमिलनाडु : चेन्नई के अलवरपेट में मतदान करतीं DMK नेता कनिमोई.
ओडिशा : बोलनगीर लोकसभा सीट पर बूथ संख्या 261 और 263 पर EVM में गड़बड़ी के चलते मतदान को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था. अब मतदान दोबारा शुरू हो चुका है.

तमिलनाडु : मक्काल निधि मैयम के प्रमुख तथा फिल्म अभिनेता-निर्माता-निर्देशक कमल हासन और उनकी अभिनेत्री पुत्री श्रुति हासन ने चेन्नई के अलवरपेट कॉरपोरेशन स्कूल में बने मतदान केंद्र में वोट डाला.
पुड्डुचेरी के सीएम वी. नारायणस्वामी ने मतदान किया.
लोकसभा चुनाव : बिहार के 5 लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे तक 5.73 प्रतिशत मतदान.
मणिपुर : राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने इंफाल में मतदान किया.
पुड्डुचेरी : मतदान के लिए कतार में खडी़ं उप राज्यपाल किरण बेदी.
तमिलनाडु : सीएम पलानीस्वामी ने सेलम में मतदान किया.
कर्नाटक : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंगलुरु के जयनगर में मतदान किया.
पश्चिम बंगाल: उत्तर दिनाजपुर के एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम काम नहीं कर रही, ऐसे में अभी वहां मतदान शुरू नहीं हुआ है.

तमिलनाडु : नलिनी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम ने किया मतदान.
कांग्रेस नेता सुशील कुमार सिंदे ने सोलापुर में मतदान किया.
असम : सिलचर के एक पोलिंग स्टेशन पर वीवीपैट मशीन में खराबी की सूचना, मतदान अधिकारी मशीन को दुरुस्त करने में लगे हैं.
तमिलनाडु : अभिनेता रजनीकांत ने चेन्नई के स्टेला मारिस कॉलेज के मतदान केंद्र पर वोट डाला
तमिलनाडु : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शिवगंगा में कराईकुडी के एक पोलिंग स्टेशन पर मतदान किया.
दूसरे चरण में 95 लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. आज 11 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में मतदान हो रहा है. कुल 1365 उम्मीदवार मैदान में है. 
जम्मू-कश्मीर के कठुवा में मतदान के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.
महाराष्ट्र के एक पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू कराने की तैयारियों में जुटे मतदान कर्मी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com