विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2019

पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक और तमिलनाडु में करेंगे चुनावी रैली, देंगे कई परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कर्नाटक और तमिलनाडु में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक और तमिलनाडु में करेंगे चुनावी रैली, देंगे कई परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कर्नाटक और तमिलनाडु में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. कर्नाटक के कलबुर्गी में वह 11 बजकर 45 मिनट पर कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके बाद आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से संवाद करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री तमिलनाडु पहुंचेंगे. यहां कांचीपुरम में तीन बजकर 45 मिनट पर कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे और फिर चार बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे. 

मेट्रो के ब्लू लाइन एक्सटेंशन का करेंगे उद्घाटन 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के 6.6 किलोमीटर लंबे नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन एक्सटेंशन का आठ मार्च को उद्घाटन कर सकते हैं. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. पूरी तरह एलिवेटिड इस सेक्शन पर छह स्टेशन- सेक्टर 34, सेक्टर 52, सेक्टर 61, सेक्टर 59, सेक्टर 62 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी हैं. इसी दिन प्रधानमंत्री का रेड लाइन के विस्तार 9.4 किलोमीटर लंबी दिलशाद गार्डन-न्यू बस अड्डा सेक्शन का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम है. अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी हिंडन एयरबेस से नागरिक फ्लाइट ऑपरेशंस का शुभारंभ करेंगे और दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर शुक्रवार को दिलशाद गार्डन-न्यू बस अड्डा सेक्शन का उद्घाटन करेंगे. 

वीडियो- पीएम मोदी ने बच्चों के बीच बिताया समय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com