विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2019

यह देश को बचाने का चुनाव है, पार्टी ने कहा तो चुनाव जरूर लडूंगी : प्रियंका गांधी वाड्रा

जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्‍या आप लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) लड़ेंगी तो उनका कहना था कि अभी उन्‍होंने इस बारे में सोचा नहीं है.

पत्रकारों से बात करतीं प्रियंका गांधी वाड्रा

अमेठी:

कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) अमेठी और रायबरेली के दौरे पर हैं. इस दौरे पर वो बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से मिल रही हैं. उन्‍होंने बुधवार शाम मीडियाकर्मियों से बात की. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्‍या आप लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) लड़ेंगी तो उनका कहना था कि अभी उन्‍होंने इस बारे में सोचा नहीं है. उनसे फिर पूछा गया कि क्‍या वो चुनाव लड़ सकती हैं तो उन्‍होंने कहा, 'क्‍यों नहीं, पार्टी कहेगी तो चुनाव जरूर लड़ूंगी. प्रियंका ने बताया कि उन्‍होंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि यह देश को बचाने का चुनाव है. इस चुनाव में यह बहुत महत्‍वपूर्ण है कि आप ठीक ढंग से प्रचार करें, आप घर-घर जाकर असलियत बताएं कि ये चुनाव इस देश को बचाने का चुनाव है. इसें राहुल जी की जीत नहीं, इसमें देश की जीत होगी.' जब उनसे पूछा गया कि मेनका गांधी ने कहा है कि प्रियंका के आने से कोई असर नहीं होगा क्‍योंकि कांग्रेस के पैर जमीन पर हैं ही नहीं, इस पर प्रियंका का कहना था कि ये उनके विचार हैं.'

'पूजा में राहुल गांधी को बैठना भी नहीं आता, सोमनाथ मंदिर के पुजारी ने लगाई थी डांट'

अयोध्‍या जाने के सवाल पर प्रियंका ने कहा कि उन्‍होंने अभी अपना कार्यक्रम नहीं देखा है, संभवत: जहां भी मेरा भाई जाए मैं वहां जाउंगी. यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ द्वारा यह कहे जाने पर कि राहुल और प्रियंका केवल चुनाव के समय ही मदिरों में जाते हैं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'उन्‍हें कैसे पता कि मैं कहां और कब जाती हूं? वो कैसे जानते हैं कि जब चुनाव का समय नहीं होता तो मैं नहीं जाती?

यूपी सरकार के राज्यमंत्री ने साधा निशाना, बोले- 'अयोध्या में बाबर के बचे निशान ढूंढने जा रहीं हैं प्रियंका'

इससे पहले अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं प्रियंका ने 'हमारा बूथ हमारा गौरव' अभियान के तहत कांग्रेस के बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा, ''हम गांवों में जाएं और भाजपा की जुमलेबाजी का जवाब दें. लोगों को सच्चाई बताएं. सरकार की नाकामियां बतायें. जब तक हम लोग इन बातों को लेकर जनता के बीच नहीं जाएंगे तब तक लोगों को सच्चाई का पता नहीं लगेगा.'' प्रियंका ये बैठकें विधानसभा क्षेत्रवार कर रही हैं. अमेठी विधानसभा के बूथ अध्यक्षों से बात करते हुए प्रियंका ने यह जानने की कोशिश की कि हम कैसे बूथ तक पहुंच बना सकते हैं. कांग्रेस वहां कैसे मजबूत होगी. प्रियंका ने कहा कि देश में सब कुछ कांग्रेस ने किया है.'

प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर हमला: काश! टीशर्ट की मार्केटिंग में व्यस्त BJP शिक्षामित्रों पर ध्यान देती

उन्होंने कहा, ‘'दियासलाई से लेकर मिसाइल तक बना कर देने का काम कांग्रेस ने किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तो केवल विश्व का भ्रमण कर रहे हैं... देश का किसान परेशान है. ना तो उसे खाद मिल रही है और ना ही उत्पाद का सही दाम.'' कांग्रेस महासचिव ने कहा कि 2014 में मोदी ने सबके बैंक खाते में 15 लाख रुपए भेजने का वादा किया था लेकिन आज तक किसी के खाते में पैसा नहीं गया. प्रियंका ने कहा कि हम जो कहते हैं, वह करते हैं. हमने कहा था कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे तो हमने राजस्थान में किया. केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्जा माफ करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने गरीब परिवारों को हर साल 72000 रुपये देने का वादा किया है. उसे हम पूरा करके दिखाएंगे.

PM पर प्रियंका का पलटवार, कहा- जनता को बेवकूफ नहीं समझना चाहिए

प्रियंका ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि वह यूपी विधानसभा चुनाव को भी देखेंगी. उन्होंने कहा, ''अमेठी हमारा घर है, परिवार है और राहुल गांधी अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगे. इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए.'' उन्होंने मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी प्रवास का जिक्र करते हुए कहा कि वाराणसी में विकास के कोई काम नहीं हुए हैं. वहां लोग परेशान हैं.'' प्रियंका ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में 'टाइम पास' करने आती हैं और उन्हें अमेठी से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा, ''मैं पिताजी के साथ अमेठी आया करती थी. मेरा बचपन यहां बीता है. मुझसे ज्यादा अमेठी के विषय में कौन समझ सकता है.'' प्रियंका का रात में रायबरेली जाने का कार्यक्रम है, जहां वह कल इसी तरह की बैठकें करेंगीं. उन्हें शुक्रवार को अयोध्या भी जाना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com