विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2019

VIDEO: दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार करेंगे कन्हैया कुमार, गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कही यह बात

दिग्विजय सिंह ने कहा कि कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) 8 और 9 मई को भोपाल आकर मेरा प्रचार करेंगे. इस पर गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने तंज कसते हुए दिया यह बयान...

बिहार के बेगूसराय में गिरिराज सिंह का मुकाबला सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार से होगा.

नई दिल्ली:

बिहार के बेगूसराय से सीपीआई (CPI) उम्मीदवार कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का प्रचार करेंगे. भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार और 2 बार के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने यह जानकारी दी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh News) ने कहा कि वह कन्हैया कुमार के समर्थक हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) 8 और 9 मई को भोपाल आकर मेरा प्रचार करेंगे. दिग्विजय सिंह ने जैसे ही यह घोषणा की बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने इसपर हमला बोला.

दिग्विजय सिंह को मिला कन्हैया कुमार का साथ, कांग्रेस नेता के लिए भोपाल में दो दिन करेंगे प्रचार, देखें VIDEO

बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि ऐसा करने से दिग्विजय सिंह को आटे दाल का भाव पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि दिग्विजय बाबू खुद भ्रमित हैं और विकृत सोंच से भरे हैं, क्योंकि वह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भी अपनी सोंच से उनकी सोंच में विकृतता लाते गए. बेगूसराय में कई विकृत सोंच के व्यक्ति भरे हुए हैं बेगूसराय चुनाव में. उन्हें ले जाएं तब उन्हें आंटे दाल का भाव पता चलेगा.

...जब दिग्विजय सिंह को मिल गया 15 लाख रुपये पाने वाला शख्स, मंच पर बुलाया और फिर हो गई बोलती बंद, देखें VIDEO

दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मैं कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) का समर्थक हूं. मैंने अपनी पार्टी में इस बात को कहा कि आरजेडी ने बहुत बड़ी गलती की. मैंने कोशिश की बात करने की कि ये सीट सीपीआई को देना चाहिए. मुझे इस बात की ख़ुशी है कि 8 और 9 को कन्हैया कुमार मेरा प्रचार करने भोपाल आ रहे हैं.'

दिग्विजय सिंह के खिलाफ मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा के चुनाव लड़ने पर पीएम मोदी ने क्या कहा

बता दें कि भोपाल में दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके दिग्विजय सिंह ने कहा कि कन्हैया कुमार युवाओं के बीच एक विचारधारा के रूप में उभरे हैं. उधर, बेगूसराय में कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) का मुकाबला बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) और राजद के तनवीर हसन से होगा. बेगूसराय में सोमवार को मतदान होगा, जबकि भोपाल में 19 मई को सात चरणों के आम चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के अंतिम चरण में मतदान होना है. वहीं, मतों की गिनती 23 मई को होगी.

दिग्विजय सिंह VS प्रज्ञा ठाकुर : भोपाल लोकसभा सीट पर किसका दावा कितना मजबूत

दिग्विजय ने कहा कि मेरी पार्टी (कांग्रेस) में कन्फ्यूजन था कि कन्हैया के कांग्रेस में आने से उसके द्वारा कथित तौर पर कहे गये 'टुकड़े-टुकड़े' वाला विवाद फिर शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा, 'मैं चुनौती देता हूं कि उसका (कहा हुआ) एक शब्द 'टुकड़े-टुकड़े' कोई दिखाए. झूठ, पूरी झूठ. नाम नहीं लूंगा उस चैनल का. भाजपा-आरएसएस ने टुकड़े-टुकड़े के नारे लगवाये और बदनाम किया इन लड़कों को. ये आइडियोलॉजी (विचारधारा) सांप्रदायिकता से लड़ रहे हैं. इनका सम्मान करना चाहिए.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
VIDEO: दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार करेंगे कन्हैया कुमार, गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कही यह बात
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Next Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com