Exit Poll Results 2019: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के बाद अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने एग्जिट पोल पर सवाल उठाए हैं. कुमारस्वामी का कहना है कि एग्जिट पोल के जरिए भाजपा (BJP) छोटे दलों को 23 मई के नतीजों से पहले ही लुभा रही है. वहीं ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने एक्जिट पोल को 'अटकलबाजी' करार देते हुए कहा था कि उन्हें ऐसे सर्वेक्षणों पर भरोसा नहीं क्योंकि इस 'रणनीति' का इस्तेमाल ईवीएम में 'गड़बड़ी' करने के लिए किया जाता है. बता दें, NDTV के पोल ऑफ पोल्स के अनुसार केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी हो रही है. पोल ऑफ पोल्स के अनुसार बीजेपी गठबंधन को 300 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, यूपीए 122 और अन्य 118 सीटों पर सिमटते दिख रहे हैं.
कुमारस्वामी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने टि्वटर पर लिखा है, 'सभी विपक्षी राजनीतिक दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में EVM की विश्वसनीयता पर चिंता जाहिर की थी. विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था और पारंपरिक बैलेट पेपर से चुनाव की मांग की थी. ताकि दोषपूर्ण ईवीएम से बचा जा सके, जिसमें फर्जीवाड़े की संभावना है. पूरे विश्व, यहां तक कि विकसित देशों में भी बैलेट पेपर से चुनाव कराए जा रहे हैं.'
एग्जिट पोल के नतीजों के बाद मायावती से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, जानें क्या हैं इसके मायने
एग्जिट पोल पर उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, '19 मई को आए एग्जिट पोल के सर्वेक्षणों ने विपक्षी दलों की उस गंभीर चिंता को दोहरा दिया है, जो कि सत्ताधारी पार्टी द्वारा चुनावी लाभ के लिए ईवीएम के दुरुपयोग के कारण थे.
The entire exit poll exercise was an effort to create false impression of a wave in favour of one particular leader and the party. As they say, it is just an exit poll, not exact poll. 4/4 @H_D_Devegowda@ncbn @MamataOfficial @yadavakhilesh @RahulGandhi #BSP #ExitPoll2019
— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) May 20, 2019
'एग्जिट पोल का इस्तेमाल भाजपा द्वारा दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है कि देश में अभी भी मोदी लहर है. खुद से बनाई गई इस मोदी लहर का इस्तेमाल भाजपा क्षेत्रिय पार्टियों को लुभाने के लिए अभी से करने लगी है, ताकि 23 मई को बहुमत के लिए कम पड़ने वाली सीटों के लिए उन्हें जोड़ा जा सके.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बोले- 20 साल से गलत साबित हो रहे हैं एग्जिट पोल, ये असली नतीजे नहीं
साथ ही उन्होंने कहा, 'एग्जिट पोल की पूरी प्रक्रिया एक विशेष नेता और पार्टी के पक्ष में लहर का झूठी छाप बनाने का प्रयास है. जैसा कि वे कहते हैं कि यह सिर्फ एक एग्जिट पोल है, सटीक पोल नहीं.'
वहीं, ममता बनर्जी ने एग्जिट पोल को 'अटकलबाजी' करार देते हुए कहा कि उन्हें ऐसे सर्वेक्षणों पर भरोसा नहीं क्योंकि इस 'रणनीति' का इस्तेमाल ईवीएम में 'गड़बड़ी' करने के लिए किया जाता है. बंगाल भाजपा ने बनर्जी के बयान पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए उनसे सपनों की दुनिया से बाहर निकलने को कहा. पार्टी ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार के दिन गिनती के रह गए हैं.
एग्जिट पोल के आंकड़ों पर रवीश कुमार का विश्लेषण
रविवार को सातों चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद आए ज्यादातर एक्जिट पोल में भाजपा नीत राजग को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. बनर्जी ने ट्वीट किया, 'मैं एक्जिट पोल के कयासों पर भरोसा नहीं करती. यह रणनीति अटकलबाजी के जरिए हजारों ईवीएम को बदलने या उनमें हेरफेर करने के लिए प्रयुक्त होती है. मैं सभी विपक्षी पार्टियों से एकजुट, मजबूत और साहसी रहने की अपील करती हूं.'
Video: एग्जिट पोल पर संजय सिंह का बयान, 'अनेक चुनावों में गलत साबित हुए हैं नतीजे'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं