लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) को लेकर सभी पार्टियों की तैयारी जोरों पर है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक वीडियो ट्वीट कर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला. तेजस्वी ने नीतीश कुमार के गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को लेकर दिए गये पुराने और अभी के बयान को दिखाया है. तेजस्वी ने ट्वीट किया, 'वीडियो को देखिए, सुनिए एवं अमल कर महान नैतिक व अंतर्यामी पुरुष की नैतिकता का नंगा नाच देखिए. जिस 'विषराज सिंह' के घर बक़ौल CM नीतीश कुमार 2 करोड़ अवैध काला धन, विदेशी घड़ियां और मुद्रा बरामद हुई थी अब उसी भ्रष्ट वीज़ा मंत्री के लिए झोली फैलाकर 'पलटू चाचा' वोटों की भीख मांग रहे हैं.
वीडियो को देखिए, सुनिए एवं अमल कर महान नैतिक व अंतर्यामी पुरुष की नैतिकता का नंगा नाच देखिए। जिस विषराज सिंह के घर बक़ौल CM नीतीश कुमार 2 करोड़ अवैध काला धन, विदेशी घड़ियाँ और मुद्रा बरामद हुई थी अब उसी भ्रष्ट वीज़ा मंत्री के लिए झोली फैलाकर पलटू चाचा वोटों की भीख माँग रहे है। pic.twitter.com/uf9JIeMgsS
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 27, 2019
दरअसल, पुराने वीडियो में नीतीश कुमार यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि जिसके पास से 2 करोड़ नकदी बरामद हुआ उसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया. नीतीश कुमार ने कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, लेकिन आप लोगों को पता होगा कि वह कौन है. नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान वह कितने लोगों को पाकिस्तान भेज रहा था. इसी सब का पुरस्कार मिलता है. नीतीश यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि मोदी जी हमको पाठ पढ़ाइयेगा.
यह भी पढ़ें: विवादित बयान पर गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
वहीं, दूसरी तरफ इस बार बेगूसराय से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का चुनाव प्रचार करने नीतीश कुमार भी पहुंचे. नीतीश कुमार वहां के लोगों से पूछ रहे हैं गिरिराज जी को जिताइयेगा? पक्का न...हाथ उठाकर बताइये, माला पहना दें न...
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह को चेताया, 'दलित-पिछड़े एकजुट हैं.. कॉलर पकड़ सारी ऐंठ निकाल देंगे'
इससे पहले भी तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर गिरिराज सिंह को लेकर निशाना साधा था. बेगूसराय से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के बयान को लेकर नीतीश को निशाने पर लेते हुए तेजस्वी ने कहा कि आपकी अंतरात्मा कहां गई. तेजस्वी ने ट्वीट किया था, 'नीतीश कुमार की तथाकथित गांधीगिरी की ऐसी-तैसी करता विषराज सिंह. नीतीश कुमार इसका हाथ पकड़े झोली फैला वोट मांग रहे है. कहां गई नीतीश कुमार की अंतरात्मा. खबरदार चाचा, आगे से बापू गांधी का नाम लिया तो... शर्म तो नहीं आ रही होगी.'
नीतीश कुमार की तथाकथित गांधीगिरी की ऐसी-तैसी करता विषराज सिंह। नीतीश कुमार इसका हाथ पकड़े झोली फैला वोट माँग रहे है। कहाँ गई नीतीश कुमार की अंतरात्मा। ख़बरदार चाचा, आगे से बापू गांधी का नाम लिया तो..शर्म तो नहीं आ रही होगी pic.twitter.com/suSbbb6n6s
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 25, 2019
तेजस्वी ने इस ट्वीट के साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो बेगूसराय में चुनाव प्रचार के दौरान का लग रहा है. वीडियो में गिरिराज सिंह कह रहे हैं, 'रक्तरंजित किया जा रहा है, सांप्रदायिक माहौल किया जा रहा है. भाजपा जब तक है, तब तक ना बिहार में होगा, ना बेगूसराय की धरती पर होने देंगे. आरजेडी के उम्मीदवार दरभंगा में कहते हैं कि मैं वंदे मातरम नहीं बोलूंगा. बेगूसराय में भी कुछ लोग आकर के बड़े भाई का कुर्ता और छोटे भाई का पायजामा पहनकर जहर उगल रहे हैं. मैं कहना चाहता हूं कि जो वंदे मातरम नहीं कह सकता, जो भारत की मातृ भूमि को नमन नहीं कर सकता. तुम्हें तो कब्र के लिए तीन हाथ की जमीन भी चाहिए. तुम नहीं कर पाओगे तो देश तुम्हें माफ नहीं कर पाएगा.'
बता दें कि बिहार के बेगूसराय केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का मुकाबला सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार और राजद तनवीर हसन से है. गिरिराज सिंह के चुनाव प्रचार के लिए अमित शाह भी बेगूसराय पहुंचे थे. बेगूसराय में चौथे चरण में 29 तारीख को मतदान होना है.
जानें तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से क्यों कहा- खबरदार चाचा, आगे से बापू गांधी का नाम लिया तो...
बिहार में 40 सीटें, 7 चरणों मतदान
11 अप्रैल: जमुई औरंगाबाद, गया, नवादा,
18 अप्रैल: बांका, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर
23 अप्रैल: खगड़िया, झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा,
29 अप्रैल: दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर
6 मई: मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारन, हाजीपुर, सीतामढ़ी,
12 मई: पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, , शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, वाल्मीकिनगर
19 मई: नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद
VIDEO: क्या नीतीश कुमार पार लगाएंगे गिरिराज सिंह की नैया?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं