समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ. लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी भोजपुरी सितारे दिनेश लाल यादव निरहुआ को 2.59 लाख वोटों से शिकस्त दी. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा उम्मीदवार को दो लाख 59 हजार 874 वोटों से हराया. यादव को छह लाख 21 हजार 578 वोट मिले जबकि निरहुआ को तीन लाख 61 हजार 704 वोट मिलें. 2014 में इस सीट पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव जीते थे.
ना ये देश रुकेगा
— CHOWKIDAR Dinesh Lal Yadav (@nirahua1) May 23, 2019
ना ये देश झुकेगा
आए तो मोदी ही#BJP4India #BharatMataKiJai @narendramodi @myogiadityanath @BJP4India
हार के बाद निरहुआ ने ट्विटर पर लिखा- 'ना ये देश रुकेगा... ना ये देश झुकेगा... आए तो मोदी ही' जिसके बाद कुछ देर पहले ही उन्होंने एक और ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- 'दूर दृष्टी ,कड़ी मेहनत , पक्का इरादा, जब तक तोड़ेंगे नहीं,तब तक छोड़ेंगे नहीं, भारत माता की जय.'
भाजपा की ऐतिहासिक जीत में इन नेताओं के नाम रही सबसे बड़ी जीत, 'मोदी की आंधी' में उड़ गई कांग्रेस
दूर दृष्टी ,कड़ी मेहनत , पक्का इरादा
— CHOWKIDAR Dinesh Lal Yadav (@nirahua1) May 24, 2019
जब तक तोड़ेंगे नहीं,तब तक छोड़ेंगे नहीं
भारत माता की जय
मैनपुरी सीट से सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह शाक्य को 94398 मतों से हराया. वह इस सीट से लगातार पांचवीं बार चुनाव जीते हैं. फिरोजाबाद सीट से मुलायम के भतीजे अक्षय यादव मौजूदा सांसद गठबंधन प्रत्याशी अक्षय यादव को भाजपा उम्मीदवार चंद्र सेन जादौन के हाथों 28781 मतों से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. अखिलेश की पत्नी डिम्पल यादव कन्नौज सीट से लड़ीं. लेकिन वो 12 हजार वोटों से हार गईं. रामपुर से गठबंधन प्रत्याशी सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां ने जीत हासिल की. वह अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की जया प्रदा को लाख वोट से ज्यादा अंतर से हराया.
Election Results 2019: भाजपा की जीत से शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल, ये रही 5 बड़ी बातें
पीलीभीत सीट से भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी ने गठबंधन प्रत्याशी सपा के हेमराज वर्मा को दो लाख 55 हजार 627 मतों से हराया. भदोही सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश चंद ने गठबंधन उम्मीदवार बसपा के रंगनाथ मिश्र को 43615 वोटों से पराजित किया. चंदौली सीट से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने गठबंधन उम्मीदवार सपा के संजय सिंह चौहान को 13959 वोटों से हराया.
हमीरपुर से भाजपा उम्मीदवार कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल ने गठबंधन प्रत्याशी बसपा के दिलीप कुमार सिंह को 248652 मतों से पराजित किया. खीरी सीट से भाजपा के अजय कुमार ने गठबंधन उम्मीदवार सपा की पूर्वी वर्मा को 218807 वोटों से परास्त किया. मोहनलालगंज सीट से मौजूदा भाजपा सांसद एवं प्रत्याशी कौशल किशोर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गठबंधन प्रत्याशी बसपा के सी. एल. वर्मा को 90229 वोटों से हराया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं