विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2019

लोकसभा चुनाव 2019: प.बंगाल में भी अकेले ही चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, सीटों को लेकर नहीं बनी बात 

कांग्रेस पार्टी के राज्य इकाई के प्रमुख सोमेन मित्रा ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि हम अपने वजूद और इमान से समझौता करके कोई भी गठबंधन नहीं करने वाले हैं.

लोकसभा चुनाव 2019: प.बंगाल में भी अकेले ही चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, सीटों को लेकर नहीं बनी बात 
पश्चिम बंगाल में अकेले लड़ेगी कांग्रेस
कोलकाता:

कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में  पश्चिम बंगाल में अकेले ही चुनाव लड़ने जा रही है. इसकी जानकारी पार्टी एक वरिष्ठ नेता ने दी. उन्होंने बताया कि वाम दलों के साथ पार्टी की चल रही बातचीत बेनतीजा रही है. ऐसे में पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी. पश्चिम बंगाल कांग्रेस के लिए एक और ऐसा राज्य हो गया है जहां उसकी सीट बंटवारें को लेकर दूसरी विपक्षी पार्टियों से बात बन पाई है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि हमनें अपने तरफ से काफी कोशिशें की लेकिन बात नहीं बन पाई. वहीं सीपीआईएम के स्टेट सेक्रेटरी सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि जब तक कांग्रेस की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आ जाती वह कुछ नहीं कहेंगे.

केजरीवाल ने अब हरियाणा में गठबंधन के लिए राहुल से की गुजारिश, कहा- साथ लड़े तो सारी सीटें जीत लेंगे

कांग्रेस पार्टी के राज्य इकाई के प्रमुख सोमेन मित्रा ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि हम अपने वजूद और इमान से समझौता करके कोई भी गठबंधन नहीं करने वाले हैं. वाम दल हमें यह नहीं बता सकते कि हमें किसी टिकट देना चाहिए और कौन हमारा उम्मीदवार होगा. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल इकलौता ऐसा राज्य नहीं है जहां कांग्रेस का दूसरी विपक्षी पार्टी से गठबंधन नहीं हो सका. इससे पहले कांग्रेस का आम आदमी पार्टी के साथ भी कोई गठबंधन नहीं हो पाया था. कांग्रेस द्वारा गठबंधन से मना करने पर उस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा था कि हम उनके बिना ही दिल्ली में सातों सीटों पर जीत रहे हैं. केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा और कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा था.

कांग्रेस क्या दिल्ली में 'आप' से चुनावी गठबंधन करे? ले रही कार्यकर्ताओं की राय

उन्होंने कहा था कि अभी तक चुनाव में पीएम बनाने के लिए वोट देते थे, इस बार लोग पूर्ण राज्य के लिए वोट देंगे. बीते 70 साल से दिल्ली के लोगों के साथ अन्याय, शोषण और अपमान हो रहा है. पांच साल मेंभाजपा (BJP) और पीएम मोदी ने धोखा दिया है. केजरीवाल ने कहा था बाबा साहब ने संविधान में सबका एक वोट बताया था. लेकिन दिल्ली का आधा वोट है, बाकी का पूरा वोट है. दिल्ली में महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही है, नशा बिक रहा. पुलिस लोगों की सुनती नहीं. पुलिस हमारे पास आएगी तो महिलाएं रात 11 बजे भी बेखौफ घूम सकेंगी. दिल्ली पुलिस गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के अंडर आती हैं, उनसे कैसे मिलें?'

कांग्रेस ने बंद किए आम आदमी पार्टी के लिए दरवाजे, राहुल बोले- दिल्ली की सभी 7 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा था कि डेढ़ लाख करोड़ रुपये इनकम टैक्स दिल्ली केंद्र को देता है, बदले में सिर्फ 325 करोड़ मिलता है. दिल्ली देश मे दूसरा सबसे ज़्यादा टैक्स देती है. दिल्ली में दो लाख से ज्यादा वैकेंसी हैं, लेकिन निकाल नहीं सकते. दिल्ली पूर्ण राज्य बनेगा तो नए रोजगार, नए कॉलेज की सुविधा होगी. दिल्ली वालों को नौकरी में 85 फीसदी आरक्षण देंगे. अगर पूर्ण राज्य हो तो दिल्ली में इतने स्कूल-कॉलेज खोल देंगे कि किसी को बाहर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. अड़चनों के बाद भी हमने अपने हिस्से के खूब काम किए. दिल्ली सरकार के पास पूरी पॉवर नही होगी तो कैसे काम चलेगा'

कांग्रेस के साथ गठबंधन पर बोले AAP नेता गोपाल राय- अब समय गुजर गया, सातों सीटों पर हमने शुरू किया चुनाव अभियान

कांग्रेस के साथ गठबंधन पर उन्होंने कहा, 'मीडिया में कांग्रेस की तरफ से लगातार गठबंधन की जानकारी आ रही है. हमारे अंदरूनी सर्वे के मुताबिक पूर्ण राज्य के मुद्दे पर कांग्रेस के साथ जाए बिना सातों सीट जीत रहे हैं.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद हमने पूछा कि भाजपा को फायदा होगा या नुकसान? 56 फीसदी लोगों ने कहा कि नुकसान होगा. हम कह रहे हैं कि चुनाव के पहले लफड़ा जरूर करवाएंगे.

गठबंधन नहीं होने से नाराज केजरीवाल, कहा- अहंकारी हो गई है कांग्रेस, जमानत तक गवां बैठेंगे उम्मीदवार

VIDEO- AAP-कांग्रेस का गठबंधन नहीं होगा- शीला दीक्षित

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com