भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को 2019 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए अपना घोषणा पत्र (BJP Manifesto) जारी किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और अमित शाह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. कांग्रेस (Congress) ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब साल 2014 के घोषणा पत्र पर 125 सवाल खड़े हों, तो आज के "झांसा पत्र" पर भरोसा कैसे करें? इस पर सिर्फ इतना ही कहना है कि 'फिर एक बार उन्होंने किया झांसा पत्र तैयार...देश की जनता खारिज़ करके इस बार...और झोला उठाकर हो जाओ जाने को तैयार'. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पार्टी नेता अहमद पटेल ने भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर निशाना साधा.
कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के 'विश्वास में विष' घोल दिया है. देश को आज मोदी सरकार पर भरोसा करना भारी पड़ रहा है. भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी जी ने मोदी सरकार के कामकाज पर कहा, 'कॉपी में कुछ लिखा हो तो नम्बर दूँ. आज 125 करोड़ देशवासी मोदी जी के 125 झूठे वादों का जवाब मांग रहे हैं. आज मोदी जी सहित किसी ने भी रोजगार, नोटबंदी, जीएसटी, कालाधन जैसे शब्दों का जिक्र तक नहीं किया. भाजपा ने हर साल 2 करोड़ नौकरियों के वादा किया था, लेकिन आज बेरोजगारी दर 45 साल में सबसे ज्यादा है.'
बीजेपी का घोषणापत्र जारी : तस्वीरों और मंच से गायब तीनों धरोहर, अटल-आडवाणी और मुरली मनोहर
साथ ही कहा, 'मीडिया के बंधुओं ने घोषणा पत्र जारी करते समय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से तो दर्जनों सवाल पूछे, लेकिन सत्ता के अहंकार में चूर नरेंद्र मोदी ने पत्रकारों को सवाल पूछने की अनुमति तक नहीं दी. भाजपा के घोषणा पत्र में कई विरोधाभास हैं. एक तरफ वो कहते हैं कि हम टैक्स कम करेंगे, दूसरी तरफ वो कहते हैं कि हम टैक्स कलेक्शन को बढ़ाएंगे. सच्चाई यह है कि, जीएसटी के कलेक्शन में कमी देखने को मिली है.'
'किसानों और व्यापारियों को पेंशन, जल्द राम मंदिर का निर्माण', जानें BJP घोषणा पत्र की 19 बड़ी बातें
इसके अलावा कांग्रेस ने कहा, 'एक तरफ भाजपा कहती है कि राजमार्गों की लम्बाई दोगुनी कर देंगे, वहीं दूसरी तरफ कहती है कि अगले पांच साल में 60,000 किमी राजमार्ग बनाएंगे. अभी राजमार्ग की लंबाई 100,000 किमी है, दोगुनी करने का मतलब हुआ- 200,000 किमी राजमार्ग बनाएंगे. वो निर्यात बढ़ाने का दावा करते हैं. लेकिन पिछले 5 साल में जीडीपी के मुकाबले भारत का निर्यात (%) 14 साल की निम्न दर पर है.'
बीजेपी के घोषणापत्र में वादा, इनकम टैक्स के स्लैब में बदलाव कर मध्यवर्ग को दी जाएगी बड़ी राहत
Video: जानें घोषणापत्र में BJP ने क्या वादे किये
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं