आमतौर पर अपने बयानों को लेकर विवादों से घिरे रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता तथा हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कांग्रेस पार्टी के लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election) के लिए जारी किए घोषणापत्र पर टिप्पणी के दौरान एक बार फिर विवादास्पद बयान दे डाला, और कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की आत्मा मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) में आ गई है, और वह कश्मीर को भारत से अलग करने नेहरू के कुत्सित प्रयास को पूरा करने निकले हैं. लेकिन विज ने साथ ही यह भी कहा, "खून का एक-एक कतरा बह जाएगा, लेकिन कांग्रेस के इस मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा..."
अनिल विज ने कहा, "कांग्रेस का मैनिफेस्टो (घोषणापत्र) आतंकवादियों को केंद्रित कर बनाया गया है, ताकि वे मज़बूत हो सकें..." उन्होंने कहा, "जवाहरलाल नेहरू की आत्मा राहुल गांधी में आ गई है, और कश्मीर को भारत से अलग करने का जो कुत्सित प्रयास जवाहरलाल नेहरू ने किया था, उस सपने को पूरा करने का इरादा कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में व्यक्त किया है..."
कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर BSP चीफ मायावती ने साधा निशाना, जानें क्या कहा
इसके अलावा देशद्रोह कानून को लेकर कांग्रेस के वादे पर भी विज ने कहा, "कांग्रेस देशद्रोह की धारा खत्म करना चाहती है, ताकि लोग अपने घरों में पाकिस्तान के झंडे लगाएं, 'पाकिस्तान ज़िन्दाबाद' के नारे लगाएं और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज न हो सके..."
ब्लॉग : कांग्रेस के घोषणा-पत्र पर रवीश कुमार का विश्लेषण
कश्मीर समस्या पर बात करते हुए अनिल विज ने कहा, "अनुच्छेद 370 भी कांग्रेस की ही देन थी, और इसी अनुच्छेद ने कश्मीर को कभी हिन्दुस्तान से मिलने नहीं दिया..."
Video: कांग्रेस के घोषणा पत्र में पांच बड़े वादे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं