बिहार में एनडीए (Bihar NDA) ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. कुल 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ है, जिसमें बीजेपी (BJP) के 17 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. इस लिस्ट में केंद्र सरकार में 3 मंत्रियों का नाम भी शामिल हैं जो इस बार चुनावी मैदान में सीधा मुकाबला करेंगे. इनमें कृषि और किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह (Radha Mohan Singh), सूक्ष्म-लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री गिराराज सिंह (Giriraj Singh) और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) का नाम शामिल है. साल 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 22 को जीत हासिल हुई थी. इसके अलावा एलजेपी ने 7 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें 6 पर उन्हें जीत मिली थी. इसके अलावा 2014 के चुनावों के दौरान रालोसपा भी एनडीए का हिस्सा हुआ करती थी. जिसनें 3 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और तीनों पर जीत दर्ज की थी.
बिहार NDA के उम्मीदवारों का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट, किस सीट से किसको मिला मौका
पिछले आम चुनावों में जेडीयू, एनडीए से अलग होकर मैदान में उतरी थी. जेडीयू ने 38 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था लेकिन सिर्फ 2 सीटों पर उन्हें जीत मिली थी. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस बार का चुनाव दिलचस्प होने वाला है. बीजेपी ने जिन 17 उम्मीदवारों को मौका दिया है. उनकी लिस्ट यहां है.
बिहार : महागठबंधन में सीटों का समझौता, लालू अपने सहयोगियों के प्रति इतने उदार क्यों?
सीट उम्मीदवार का नाम
- पश्चिमी चंपारण डॉ. संजय जयसवाल
- पूर्वी चंपारण राधा मोहन सिंह
- शिवहर रमा देवी
- मधुबनी अशोक कुमार यादव
- अररिया प्रदीप सिंह
- दरभंगा गोपाल ठाकुर
- मुजफ्फरपुर अजय निषाद
- महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
- सारण राजीव प्रताप रूडी
- उजियारपुर नित्यानंद राय
- बेगूसराय गिरिराज सिंह
- पटना साहिब रविशंकर प्रसाद
- पाटलीपुत्र रामकृपाल यादव
- आरा राजकुमार सिंह
- बक्सर अश्विनी कुमार चौबे
- सासाराम छेदी पासवान
- औरंगाबाद सुशील कुमार सिंह
बिहार में 40 सीटें, 7 चरणों मतदान:-
11 अप्रैल: जमुई औरंगाबाद, गया, नवादा,
18 अप्रैल: बांका, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर
23 अप्रैल: खगड़िया, झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा,
29 अप्रैल: दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर
6 मई: मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारन, हाजीपुर, सीतामढ़ी,
12 मई: पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, , शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, वाल्मीकिनगर
19 मई: नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं