बेगूसराय (Begusarai) में बीजेपी (BJP) में अब गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को लेकर घमासान शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2019) में एक तरफ गिरिराज सिंह नवादा (Nawada) से टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं कार्यकर्ता था, हूं और रहूंगा. वहीं दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के एममएलसी रजनीश कुमार सिंह (Rajnish Kumar Singh) ने उन्हें नाटकबाज बताया है.
बेगूसराय के एमएलसी रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि नौटंकी करना बंद करें और बेगूसराय आकर चुनाव की तैयारी करें.
एमएलसी रजनीश कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि गिरिराज सिंह को अब अपनी माया समेटकर नाटक बंद कर देना चाहिए और बेगूसराय आकर लड़ने की तैयारी करनी चाहिए.
लोकसभा चुनाव 2019 : गिरिराज सिंह की नाराजगी दूर करने की कोशिश करेंगे चिराग पासवान
गौरतलब है कि बिहार की नवादा सीट लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को मिलने से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) नाराज हैं. इस पर लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के सांसद और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा है कि सीट शेयरिंग पर फैसला करते हुए एनडीए (NDA) ने सबकी सहमति ली है.
VIDEO : बिहार एनडीए में हुआ सीटों का बंटवारा
चिराग पासवान ने NDTV से कहा कि वे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नाराज से फोन पर बात करेंगे. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह के किसी दुख का कारण मैं नहीं बनना चाहता हूं. लेकिन अब काफी देर हो चुकी है, मुझे नहीं लगता कि सीटों में फेरबदल की अब किसी तरह की संभावना है. सीटों में बदलाव के लिए बहुत देर हो गई.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं