BJP उम्मीदवार संघमित्रा मौर्य ने समर्थकों से कहा- कोई वोट नहीं डालता है तो उसकी जगह आप फर्जी वोट डाल देना

संघमित्रा उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं. वह पहले भी विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ चुकी हैं.

BJP उम्मीदवार संघमित्रा मौर्य ने समर्थकों से कहा- कोई वोट नहीं डालता है तो उसकी जगह आप फर्जी वोट डाल देना

संघमित्रा उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं.

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के बदायूं (Badaun) से भाजपा (BJP) प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने समर्थकों को कथित रूप से फर्जी मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें संघमित्रा मौर्य (Sanghmitra Maurya) एक जनसभा में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करती दिख रही हैं और उनसे कह रही हैं कि जो व्यक्ति मौजूद नहीं है, उसका मतदान चोरी छुपे कर सकते हैं. 

हंसी-ठहाकों के बीच संघमित्रा कह रही हैं, 'एक भी वोट बचने ना पाए चाहे फर्जी वोट डालना पड़े. वोट जरूर डालना... जो लोग बाहर हैं, यहां पर मौजूद नहीं हैं, उनका वोट बेकार नहीं जाना चाहिए. इतना सब कुछ चलता है चुनावों में.' 

बीजेपी उम्मीदवार ने दी धमकी- समय रहते समझ जाओ, नहीं तो समझाने आता है, दूसरी पार्टी को वोट दिया तो...

साथ ही उन्होंने कहा, 'हर जगह चलता है कि फर्जी पर्ची पर डाल आया जाए, मौका मिले तो वह भी फायदा उठा लेना चाहिए. करिएगा का नहीं, लेकिन मौका मिले तो. कोशिश कीजिएगा जिसका वोट है उसी से डलवाइए. अगर वो यहां ना हो तो कर सकते हैं, थोड़ा-बहुत, चोरी छुपके.'

BJP उम्मीदवार को ईवीएम तोड़ने के आरोप में किया गया गिरफ्तार 

वीडियो पर सफाई देते हुए संघमित्रा ने कहा कि वीडियो एडिट किया गया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'मैं कभी भी किसी को फर्जी काम के लिए प्रोत्साहित नहीं करूंगी. मैंने जो कहा है कि उसे गलत तरीके से दिखाया गया है. वीडियो एडिट किया गया है.'

मुंबई हमले में शहीद हेमंत करकरे पर साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान- मैंने उसे कहा था तेरा सर्वनाश होगा!

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने संपर्क करने पर बताया कि फिलहाल उन्हें इस वीडियो की कोई जानकारी नहीं है लेकिन वह इस मसले को देखेंगे. संघमित्रा उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं. वह पहले भी विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ चुकी हैं. जनसभा को संबोधित करते हुए संघमित्रा (Sanghamitra Maurya) ने कहा था, 'अपना आशीर्वाद मुझे दें, अगर आपके बीच कोई गुंडागर्दी करने आता है या किसी ने आपके सम्मान, स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की तो उन गुंडों से भी बड़ी गुंडी संघमित्रा बन जाएगी.' 

(इनपुट- एजेंसियां)

बदायूं की BJP उम्मीदवार बोलीं- ...मैं उनसे बड़ी गुंडी बन जाऊंगी तो SP नेता बोले- कोई गुंडी बने या ठुमके लगाए वो उनका पेशा है

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: बदायूं सीट जीतने में सबने लगा रखी है ताकत