विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2019

बदायूं की BJP उम्मीदवार बोलीं- ...मैं उनसे बड़ी गुंडी बन जाऊंगी तो SP नेता बोले- कोई गुंडी बने या ठुमके लगाए वो उनका पेशा है

जनसभा को संबोधित करते हुए संघमित्रा (Sanghamitra Maurya) ने कहा, 'अपना आशीर्वाद मुझे दें, अगर आपके बीच कोई गुंडागर्दी करने आता है या किसी ने आपके सम्मान, स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की तो उन गुंडों से भी बड़ी गुंडी संघमित्रा बन जाएगी.'

बदायूं की BJP उम्मीदवार बोलीं- ...मैं उनसे बड़ी गुंडी बन जाऊंगी तो SP नेता बोले- कोई गुंडी बने या ठुमके लगाए वो उनका पेशा है
बदायूं से भाजपा उम्मीदवार संघमित्रा मौर्य.
लखनऊ:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगी हुई है. इस बीच उम्मीदवारों को विवादित, बेतुके और अजीब बयान सुनने को मिल रहे हैं. नया बयान उत्तर प्रदेश के बदायूं से भाजपा (BJP) उम्मीदवार संघमित्रा का आया है, जिन्होंने प्रचार के दौरान कहा कि उनसे बड़ी 'गुंडी' कोई नहीं है.

जनसभा को संबोधित करते हुए संघमित्रा (Sanghamitra Maurya) ने कहा, 'अपना आशीर्वाद मुझे दें, अगर आपके बीच कोई गुंडागर्दी करने आता है या किसी ने आपके सम्मान, स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की तो उन गुंडों से भी बड़ी गुंडी संघमित्रा बन जाएगी.' संघमित्रा यूपी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं.

संघमित्रा के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के संभल से नेता फिरोज खान ने कहा कि कोई गुंडी बने या ठुमके लगाए ये उनका पेशा है. उन्होंने कहा, 'एक मैडम कह रही हैं कि वह बड़ी गुंडी बन जाएंगी. उन्हें शराफत का सर्टिफिकेट को किसी नहीं दिया. कोई खुद को गंडी बता दे या फिर नाचने का काम करते ये उनका पेशा है.'

प्रियंका गांधी का लड्डुओं से करना चाहते थे वजन, तराजू देख कांग्रेस कार्यकर्ता से बोलीं- क्या मैं एक क्विंटल से ज्यादा की लगती हूं?

फिरोज खान ने भाजपा द्वारा जयाप्रदा को रामपुर से उम्मीदवार बनाए जाने पर भी उन्होंने टिप्पणी की. जयाप्रदा का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, 'मैं एक दिन बस से जा रहा था, उस दौरान उनका काफिला भी वहां से गुजर रहा था तो जाम लग गया. मैंने बस से उतरकर उन्हें देखने की कोशिश की. मुझे लगा कि कहीं जाम खुलवाने के लिए ठुमका ना लगा दें. अब चुनावी माहौल शुरू होने के बाद रामपुर की शामें तो बहुत रंगीन हो जाएंगी. रामपुर के लोग बहुत अच्छे हैं, सुलझे हुए हैं. रामपुर में आजमगढ़ में अच्छा काम किया है तो वोट वो समाजवादी पार्टी को ही देंगे.'

PM की मेरठ रैली पर बोली कांग्रेस- आज ढोंग, ड्रामा और नौटंकी देखी, हारने के बाद मोदी करेंगे सिनेमा का रुख

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'रामपुर के लोग मजे लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, क्योंकि उन्हें एक बार फिर मौका मिला है. शामें तो यहां रंगीन होंगी. मुझे डर है कि मेरे क्षेत्र के लोग यहां शामें रंगीन न करने आ जाएं. मुझे अपने इलाके का ध्यान रखना होगा. जीत तो यहां भी और वहां भी समाजवादी पार्टी की ही होगी.'

पीएम मोदी बोले- सपा का स, रालोद का रा और बसपा का ब मतलब 'सराब', ये शराब आपको बर्बाद कर देगी

Video: मेरठ में पीएम की रैली पर सांसद का बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com