यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने अंग्रेजी में एक ट्वीट किया तो सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इसका मतलब बताने और करके दिखाने की मांग कर दी. दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा- उत्तर प्रदेश की जनता बुआ-बबुआ के गठबंधन को 'ठेगा' दिखा देगी. इस बार मौका है जातिवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को खत्म करने का. यूपी के राजनीतिक रूप से सचेत लोग यह सुनिश्चित करेंगे कि इस बार परिणाम पांच से शून्य आए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में “cock a snook” शब्द का इस्तेमाल किया. इस शब्द के यूं तो कई मतलब निकलते हैं मगर अंग्रेजी शब्द cock a snook at का अर्थ अवमानना या फिर ठेंगा दिखाने, व्यंगात्मक भाव जैसे अर्थ भी निकलते हैं. योगी आदित्यनाथ के अंग्रेजी में किए इस ट्वीट पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए उनसे इस शब्द का अर्थ बताने को कह दिया. अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा-मुख्य मंत्री जी हम समझ नहीं सके! आप हिंदी में “cock a snook” का मतलब बता दीजिए या बेहतर यह होगा कि आप इसको कर के दिखा दीजिए ताकि जनता भी समझ जाए उन्हें क्या करना है. सीएम योगी और अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी मौज लेनी शुरू कर दी. कुछ ट्विटर यूजर्स ने गूगल से इसका अर्थ ढूंढकर अखिलेश यादव को समझाना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर तंज, कहा- कल्पवासी तो चले गए अब कुंभ आने का क्या फायदा
मुख्य मंत्री जी हम समझ नहीं सके! आप हिंदी में “cock a snook” का मतलब बता दीजिए या बेहतर यह होगा कि आप इसको कर के दिखा दीजिए ताकि जनता भी समझ जाए उन्हें क्या करना है। https://t.co/MbnLRh5uNH
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 13, 2019
जब अखिलेश यादव बोले- दिल खुश हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election)से पहले विपक्षी दलों के नेताओं सहित देशभर के सेलेब्स को ट्वीट करते हुए एक खास अपील की है. अलग-अलग दर्जनों ट्वीट करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने इन सबसे देश के नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आग्रह किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, बसपा प्रमुख मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राजद प्रमुख तेजस्वी यादव को ट्वीट किया है. इन सबको ट्वीट में टैग करते हुए उन्होंने लिखा है, 'मैं अपील करता हूं कि आगामी लोकसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें. जनता की ज्यादा भागीदारी हमारे लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत होगी.'
उन्होंने राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, खेल और मीडिया जगत की हस्तियों से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक बनाने में मदद की अपील की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी हैं. अखिलेश ने इसके जवाब में ट्वीट करते हुए लिखा है, 'दिल ख़ुश हुआ कि प्रधान मंत्री जी भी #MahaGathbandhan से #MahaParivartan की अपील कर रहे हैं. मैं भी सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें और नया प्रधानमंत्री चुनें.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं