विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2019

आम आदमी पार्टी ने प्रयागराज सीट पर इन्हें बनाया अपना उम्मीदवार, कहा- रचेंगे इतिहास

आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भवानी नाथ बाल्मीकि से मुलाकात के बाद उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की

आम आदमी पार्टी ने प्रयागराज सीट पर इन्हें बनाया अपना उम्मीदवार, कहा- रचेंगे इतिहास
आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में प्रयागराज से किन्नर भवानी नाथ बाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सिंह ने कहा- बाल्मीकि जीतकर देश की पहली किन्नर सांसद बनेंगी
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हैं भवानी नाथ बाल्मीकि
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के निर्णायक मंडल में थीं बाल्मीकि
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने उत्तर प्रदेश (UP) के प्रयागराज (Prayagraj) में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर भवानी नाथ बाल्मीकि (Bhavani Nath Balmiki) को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. पार्टी की PAC की मीटिंग के बाद सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने इसकी घोषणा की.

आम आदमी पार्टी (AAP) ने लोकसभा चुनाव में अपने पहले किन्नर उम्मीदवार के रूप में प्रयागराज से किन्नर (Third Gender) अखाड़े की महामंडलेश्वर भवानी नाथ बाल्मीकि (Bhavani Nath Balmiki) को चुनाव मैदान में उतारा है.

आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को बाल्मीकि से मुलाकात के बाद उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की.

गौतमबुद्ध नगर लोकसभी सीट पर आम आदमी पार्टी को नहीं मिले प्रस्तावक, नामांकन हुआ रद्द

संजय सिंह ने ट्वीट कर बताया किन्नर ‘‘अखाड़ा की भवानी मां प्रयागराज से आप की प्रत्याशी होंगी.'' सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बाल्मीकि चुनाव में जीत दर्ज कर देश की पहली किन्नर सांसद बनेंगी.

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के निर्णायक मंडल की सदस्य रही 46 वर्षीय बाल्मीकि सामाजिक कार्यकर्ता हैं.
बाल्मीकि के अलावा आप के उत्तर प्रदेश से अन्य उम्मीदवारों में आजमगढ़ की लालगंज लोकसभा सीट (सुरक्षित) से अजीत सोनकर, संभल से अंजू सैनी और कानपुर देहात क्षेत्र से आशुतोष ब्रह्मचारी शामिल हैं.

VIDEO : केजरीवाल की रैली को नहीं मिली मंजूरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com