लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के पहले चरण के लिए प्रचार का शोर मंगलवार की शाम थम जाएगा. इस चरण में गुरुवार को बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई में मतदान होना है. इस बीच, प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को गया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच़ आऱ श्रीनिवास ने मंगलवार को बताया कि प्रथम चरण में कुल 44 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. इन क्षेत्रों में कुल मतदाता की संख्या 70,37,966 है, जिनके मताधिकार के प्रयोग के लिए कुल 7,486 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
इस चरण में 70,37,966 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 36,83,885 पुरुष और 33,53,809 महिलाएं हैं जबकि तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 272 है.
इस बीच, प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी महागठबंधन के चुनावी प्रचार के लिए मंगलवार दोपहर बाद गया पहुंचेंगे. महागठबंधन ने गया से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को प्रत्याशी बनाया है. बिहार में लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों में मतदान होना है.
बिहार में 40 सीटें, 7 चरणों मतदान
11 अप्रैल: जमुई औरंगाबाद, गया, नवादा,
18 अप्रैल: बांका, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर
23 अप्रैल: खगड़िया, झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा,
29 अप्रैल: दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर
6 मई: मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारन, हाजीपुर, सीतामढ़ी,
12 मई: पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, , शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, वाल्मीकिनगर
19 मई: नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं