कोटा:
राजस्थान के कोटा में कोचिंग विद्यार्थियों में बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृतियों को नियंत्रण में रखने तथा उनका तनाव कम करने के लिए जिलाधिकारी रवि कुमार सुरपुर ने 'वाई दिस कोलावेरी डी' शीषर्क से 20 पृष्ठ की हास्य पुस्तिका जारी की है.
क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट की सहायता से सचिन झा ने यह पुस्तिका लिखी है. इसमें विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए इसमें हास्य, ग्राफिक्स, प्रसिद्ध उक्तियां, मजेदार वन-लाइनर से लेकर बॉलीवुड फिल्मों के अच्छे और मजेदार डायलॉग शामिल किये गये हैं.
'वाई दिस कोलावेरी डी' अपने पाठकों को 'दोस्त' कहकर संबोधित करता है और दुख के अलग-अलग हालात के लिए अलग-अलग उक्तियों को इसमें शामिल किया गया है.
जिन बच्चों को घर की याद सताती है, उनके लिए 'कम ऑन.. यू आर गोइंग होम' जैसे वन-लाइनर्स शामिल किए गए हैं. पुस्तिका में बॉलीवुड की फिल्मों के डॉयलॉग और अन्य अच्छी लाइनों का भी प्रयोग किया गया है. गौरतलब है कि जनवरी से अभी तक कोटा में कोचिंग करने वाले विद्यार्थियों में से कम से कम 17 ने आत्महत्या की है.
क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट की सहायता से सचिन झा ने यह पुस्तिका लिखी है. इसमें विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए इसमें हास्य, ग्राफिक्स, प्रसिद्ध उक्तियां, मजेदार वन-लाइनर से लेकर बॉलीवुड फिल्मों के अच्छे और मजेदार डायलॉग शामिल किये गये हैं.
'वाई दिस कोलावेरी डी' अपने पाठकों को 'दोस्त' कहकर संबोधित करता है और दुख के अलग-अलग हालात के लिए अलग-अलग उक्तियों को इसमें शामिल किया गया है.
जिन बच्चों को घर की याद सताती है, उनके लिए 'कम ऑन.. यू आर गोइंग होम' जैसे वन-लाइनर्स शामिल किए गए हैं. पुस्तिका में बॉलीवुड की फिल्मों के डॉयलॉग और अन्य अच्छी लाइनों का भी प्रयोग किया गया है. गौरतलब है कि जनवरी से अभी तक कोटा में कोचिंग करने वाले विद्यार्थियों में से कम से कम 17 ने आत्महत्या की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं