सेलेस्टियल सिंफनी आध्यात्मिक और रहस्यमय की खोज है, जहां कला ज्ञात और अज्ञात के बीच एक सेतु बन जाता है. रंगों से सजा हर कैनवास आपको एक नई कहानी कहता है. कला की भाषा को समझ पाना स्नेह और संवेदना को समझ पाने के समान है. अगर आप भी कला प्रेमी हैं तो दिल्ली में किया गया सिलेस्टियल सिंफनी नामक कला प्रदर्शनी है. इस प्रदर्शनी के जादूगर और कलाकार हैं डॉ पृथिपाल सिंह सेठी. उनके द्वारा ही इसका अयोजन ओपन पाम कोर्ट, इंडिया हैबिटेट सेंटर, दिल्ली में 12 से 17 अक्टूबर 2023, तक किया गया. प्रदर्शनी का उद्दघाटन डॉ. अपर्णा कौर, (कलाकार) अजीत कौर (पंजाबी लेखिका) डॉ. एच के चोपड़ा (हृदय रोग विशेषज्ञ) नवतेज सरना (पूर्व राजदूत) के द्वारा किया गया.
डॉ पृथिपाल सिंह सेठी ने बताया कि उनका पहला सोलो शो त्रिवेनी कला संगम दिल्ली में हुआ, उसके बाद देश की विभिन्न कला प्रदर्शनियों में भाग लिया है. भारतीय चिकित्सा संघ, नई दिल्ली शाखा द्वारा "आइकन ऑफ आर्ट" से सम्मानित किया गया है.
डॉ. सेठी की कला यात्रा आध्यात्मिक, चिंतन और सूक्ष्म इशारों को कला के माध्यम से व्यक्त करती है.
कला ईथर और उनके बीच की अव्यक्त प्रतिध्वनि का पवित्र संगम है. देखने वाले की आंखें और कलाकार का धड़कता दिल. इसमें विलीन हो जाता है. निलंबित अतियथार्थवादी साम्य. उन पीसेस के साथ साम्य का अनुभव करें जो उत्पन्न करते हैं. आत्मनिरीक्षण और परमात्मा के साथ संबंध. आइए हर एक क्रिएशन को बारीकियों से जानें. सृजन प्राचीन रहस्यों और कालातीत सच्चाइयों को कलाकारों की नजरों से देखें. हमारी दुनिया को शेप देने वाली अदृश्य ताकतों के साथ जुड़ें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं