विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2017

पंजाब कला परिषद के अध्यक्ष के तौर पर चुने गए कवि सुरजीत पातर

इस मौके पर पंजाब सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए पातर ने कहा कि दुनियाभर में पंजाबी संस्कृति, लोक कला और साहित्य के प्रचार के लिए लोगों के बीच मुहिम शुरू करेंगे.

पंजाब कला परिषद के अध्यक्ष के तौर पर चुने गए कवि सुरजीत पातर
चर्चित कवि सुरजीत पातर को आज पंजाब कला परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पर्यटन और संस्कृति मामलों के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने लुधियाना में कवि के आवास पर निजी तौर पर उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा. 
इस मौके पर पंजाब सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए पातर ने कहा कि दुनियाभर में पंजाबी संस्कृति, लोक कला और साहित्य के प्रचार के लिए लोगों के बीच मुहिम शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि वह पंजाब के अनूठे साहित्य, संस्कृति और कला धरोहर के साथ लोगों के जुड़ाव के लिए संगीत, कविता और गायन स्पर्धा आयोजित करने की भी कोशिश करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com