विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2016

अच्छी कविताओं की कोई कमी नहीं है: डॉक्‍टर भगवती लाल व्यास

अच्छी कविताओं की कोई कमी नहीं है: डॉक्‍टर भगवती लाल व्यास
जयपुर: जाने-माने लेखक और कवि डॉक्‍टर भगवती लाल व्यास ने कहा कि अच्छी कविताओं की कोई कमी नहीं है और आज भी अच्छी कविताएं लिखी जा रही हैं. केके बिरला फाउंडेशन की ओर से बिहारी पुरस्कार प्राप्त करने के बाद व्यास ने कहा कि आज भी अच्छी कविताएं लिखी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर कविता में जादू है तो वह निश्चित ही सबके सामने आएगी, भले ही वह इटली, या रूस के लेखक के द्वारा लिखी गई हो या तमिल, हिन्दी या राजस्थानी भाषा में लिखी गई हो.

'कठा सूं आवे है सबद' काव्य संग्रह के लिए बिहारी पुरस्कार (2015) से सम्मानित डॉक्‍टर व्यास ने कहा कि जिस कविता में सवाल होता है वह अच्छी मानी जाती है, और सवाल पर निर्णय करना पाठक पर छोड़ देना चाहिए. जयपुर के ओटीएस सभागार में साहित्य अकादमी के अध्यक्ष प्रोफेसर विश्वनाथ प्रसाद तिवारी ने डॉक्‍टर व्यास को 'बिहारी पुरस्कार' से सम्मानित किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कविता, कवि, लेखक, बिहारी पुरस्कार, साहित्‍य, Poem, Poet