
मैथिली काव्योत्सव साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित किया जाएगा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मैथिली काव्योत्सव मंगलवार को आयोजित किया जाएगा.
काव्योत्सव साहित्य अकादेमी द्वारा आयोजित किया जाएगा.
ये काव्योत्सव दिल्ली में होगा.
दूसरा सत्र अपराह्न् 2.30 से शुरू होगा, जिसमें देवकांत मिश्र, विद्यानंद झा, कुमार मनीष अरविंद, सुरेंद्रनाथ, सदरे आलम गौहर, रमण कुमार सिंह और चंदन कुमार झा काव्यपाठ करेंगे. अध्यक्षता कवयित्री शेफालिका वर्मा करेंगी. तीसरा सत्र शाम 4.30 बजे से शुरू होगा, जिसकी अध्यक्षता गीतकार बुद्धिनाथ मिश्र करेंगे.
इस सत्र में काव्यपाठ करेंगे सियाराम झा सरस, विभूति आनंद, निशाकर, पंकज पराशर, मनोज शांडिल्य, अरुणाभ सौरभ और उमेश पासवान. इस अवसर पर पुस्तक प्रदर्शनी भी लगेगी, जो पूर्वाह्न् 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी.
अन्य खबरें
Book Review: राष्ट्रवादी पत्रकारिता के शिखर पुरुष थे अटल बिहारी वाजपेयी
साहित्य अकादमी को हिंदी प्रकाशन के लिए मिला FICCI पुरस्कार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मैथिली काव्योत्सव, साहित्य अकादमी