विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2018

साहित्य अकादेमी मंगलवार को दिल्ली में आयोजित करेगा मैथिली काव्योत्सव

राष्ट्रीय राजधानी के मंडी हाउस इलाके में स्थित साहित्य अकादेमी की ओर से रवींद्र भवन के सभागार में 25 सितंबर को अखिल भारतीय मैथिली काव्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

साहित्य अकादेमी मंगलवार को दिल्ली में आयोजित करेगा मैथिली काव्योत्सव
मैथिली काव्योत्सव साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित किया जाएगा.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के मंडी हाउस इलाके में स्थित साहित्य अकादेमी की ओर से रवींद्र भवन के सभागार में 25 सितंबर को अखिल भारतीय मैथिली काव्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन सुबह 10 बजे शाम 6 बजे तक चलेगा. साहित्य अकादेमी की विज्ञप्ति के अनुसार, उद्घाटन सत्र में प्रेम मोहन मिश्र आरंभिक वक्तव्य देंगे. इसके बाद 12 बजे से 'मैथिली कविताक वर्तमान परिदृश्य' विषय पर परिचर्चा डॉ. भीमनाथ झा की अध्यक्षता में होगी. रमेश, तारानंद वियोगी और अमलेंदु शेखर पाठक अपने आलेख का पाठ करेंगे.

दूसरा सत्र अपराह्न् 2.30 से शुरू होगा, जिसमें देवकांत मिश्र, विद्यानंद झा, कुमार मनीष अरविंद, सुरेंद्रनाथ, सदरे आलम गौहर, रमण कुमार सिंह और चंदन कुमार झा काव्यपाठ करेंगे. अध्यक्षता कवयित्री शेफालिका वर्मा करेंगी. तीसरा सत्र शाम 4.30 बजे से शुरू होगा, जिसकी अध्यक्षता गीतकार बुद्धिनाथ मिश्र करेंगे.

इस सत्र में काव्यपाठ करेंगे सियाराम झा सरस, विभूति आनंद, निशाकर, पंकज पराशर, मनोज शांडिल्य, अरुणाभ सौरभ और उमेश पासवान. इस अवसर पर पुस्तक प्रदर्शनी भी लगेगी, जो पूर्वाह्न् 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी.

अन्य खबरें
Book Review: राष्ट्रवादी पत्रकारिता के शिखर पुरुष थे अटल बिहारी वाजपेयी
साहित्य अकादमी को हिंदी प्रकाशन के लिए मिला FICCI पुरस्कार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैथिली काव्योत्सव, साहित्य अकादमी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com