विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2017

भारतीय भाषाओं के 24 लेखक साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित

भारतीय भाषाओं के 24 लेखक साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: भारतीय भाषाओं के 24 प्रतिष्ठित लेखकों को बुधवार को साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. साहित्य अकादमी पुरस्कार वार्षिक ‘फेस्टीवल ऑफ लेटर्स’ में प्रदान किए गए. विजेताओं को उनकी उल्लेखनीय साहित्यिक कृतियों के लिए एक-एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया.

पुरस्कार देते हुए अकादमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी ने कहा कि उन्हें इसे ‘पुरस्कार’ कहना पसंद नहीं है, बल्कि वह ‘सम्मान’ कहना पसंद करते हैं. उनके मुताबिक ‘पुरस्कार’ शब्द ‘वित्तीय’’ पक्ष को दिखाता है जो इस तरह के लेखकों के लिए मायने नहीं रखता है.

साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लेखकों में जेरी पिंटो, नासिरा शर्मा, प्रभा वर्मा, कमल वोरा और परमिता सतपति शामिल हैं. पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी और मराठी लेखक जयंत विष्णु नार्लीकर थे. हल्बी, कुरख और लद्दाखी जैसी भाषाओं के लेखकों को भी क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

इस वर्ष अकादमी का वार्षिक संवत्सर व्याखान प्रतिष्ठित विद्वान और इतिहासकार रामचंद्र गुहा देंगे. वह ‘द क्राफ्ट ऑफ हिस्टोरिकल बायोग्राफी’ पर व्याख्यान देंगे. 21 फरवरी को शुरू हुआ यह उत्सव 26 फरवरी तक चलेगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साहित्य अकादमी पुरस्कार, Sahitya Academi Award, 24 लेखक सम्मानित, Award To 24 Authors, दिल्ली, Delhi, साहित्य अकादमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, Vishwanath Prasad Tiwari
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com