काशी विद्यापीठ के कुलपति को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

काशी विद्यापीठ के कुलपति को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

वाराणसी:

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति डॉ. पृथ्वीश नाग को यूनियन ऑफ ज्योग्राफी इनफॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी एवं बेंगलुरू विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

काशी विद्यापीठ के चीफ प्रॉक्टर डॉ. योगेंद्र सिंह ने आज बताया कि गत 25 नवंबर को बेंगलुरु में आयोजित पांचवें इंटरनेशनल कांफ्रेंस में इसरो के अध्यक्ष डॉ. ए.एस. किरण कुमार के वैज्ञानिक सचिव ने डॉ. नाग को भूगोल के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान किया.

नेटमो के निदेशक के साथ ही सर्वेयर जनरल ऑफ इंडिया के पद पर रह चुके डॉ. नाग ने डिजिटल मैपिंग और रिमोट सेंसिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये हैं. इस क्षेत्र में डॉ. नाग के लगभग 130 शोध पत्र और 75 किताबों का प्रकाशन हो चुका है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com