विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2017

कोहिनूर अब पहले जितना बड़ा नहीं रहा: अनीता आनंद

कोहिनूर अब पहले जितना बड़ा नहीं रहा: अनीता आनंद
कोहिनूर की तस्‍वीर
ब्रिटेन में रहनेवाली भारतीय पत्रकार अनीता आनंद ने प्रसिद्ध इतिहासकार विलियम डेलरिंपल के साथ मिलकर ‘कोहिनूर : द स्टोरी ऑफ द वर्ल्ड्स मोस्ट इनफेमस डायमंड’ किताब लिखी है. इसी पर चर्चा करते हुए जयपुर साहित्य महोत्सव के 10वें आयोजन के एक सत्र में अनीता ने कहा, ‘‘इंग्लैंड में लोगों ने कोहिनूर को एक क्रिस्टल का टुकड़ा मानते हुए इसका मजाक उड़ाया क्योंकि यह चमक नहीं रहा था.’’

उन्‍होंने कहा कि हम आज जिस कोहिनूर को जानते हैं, वह अपने मूल आकार का अब आधा ही बचा है. राजकुमार अल्बर्ट ने इस हीरे की चमक बढ़ाने के लिए इसे कटवाया था.

पत्रकार ने इस हीरे की दिलचस्प यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि यह बेशकीमती हीरा इंग्लैंड में जहाज से पहुंचा था और लोगों को दिखाने के लिए चमकीले पिंजड़े में रखा गया लेकिन हीरे में चमक नहीं होने की वजह से यह लोगों को प्रभावित नहीं कर पाया.

इनपुट भाषा से

यहां पढ़ें साहित्‍य से जुड़ी और खबरें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: