
नई दिल्ली:
मशहूर गीतकार, लेखक और फिल्मकार गुलजार को इस साल के 'टाटा लिटरेचर लाइव.. पोयट लारियट' अवॉर्ड के लिए चुना गया है. उनको यह पुरस्कार 17 नवंबर को सातवें मुंबई साहित्य महोत्सव के दौरान प्रदान किया जाएगा.
गुलजार ने कहा कि 'एक क्षण के लिए मैंने सोचा कि कुछ त्रुटि हुई है.. यह पुरस्कार पाना मेरे के लिए बड़े सम्मान की बात है. यह आपके काम में भरोसा और विश्वास पैदा करता है.' उनको 1972 में फिल्म 'कोशिश' के लिए पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.
गुलजार ने कहा कि 'एक क्षण के लिए मैंने सोचा कि कुछ त्रुटि हुई है.. यह पुरस्कार पाना मेरे के लिए बड़े सम्मान की बात है. यह आपके काम में भरोसा और विश्वास पैदा करता है.' उनको 1972 में फिल्म 'कोशिश' के लिए पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुलजार, गीतकार, टाटा लिटरेचर लाइव.. पोयट लारियट, अवॉर्ड, Gulzar, Award, मुंबई साहित्य महोत्सव, Mumbai Sahitya Mahotsav