विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2017

अच्छी शुरुआत: यूपी सरकार ने लिया प्रेरणादायक पुस्तकें भेंट करने का फैसला

सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और सचिवों को संबोधित आदेश में कहा गया कि बडे गुलदस्ते भेंट करने की बजाय सरकारी कार्यक्रम या समारोह में प्रेरणादायक पुस्तकें या सिर्फ एक फूल ही अतिथियों को भेंट किया जाए.

अच्छी शुरुआत: यूपी सरकार ने लिया प्रेरणादायक पुस्तकें भेंट करने का फैसला
उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी कार्यक्रमों में अतिथियों को गुलदस्ते देने की बजाय प्रेरणादायक पुस्तकें भेंट करने का फैसला किया है. प्रमुख सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अकसर सरकारी कार्यक्रमों और समारोहों में देखने में आता है कि सम्मानित अति​थियों को बडे गुलदस्ते भेंट किये जाते हैं.

सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और सचिवों को संबोधित आदेश में कहा गया कि बडे गुलदस्ते भेंट करने की बजाय सरकारी कार्यक्रम या समारोह में प्रेरणादायक पुस्तकें या सिर्फ एक फूल ही अतिथियों को भेंट किया जाए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: