विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2016

राजनीति का पंचनामा करती है वासिंद्र मिश्र की नई किताब 'इनकाउंटर विद पॉलिटिक्‍स'

राजनीति का पंचनामा करती है वासिंद्र मिश्र की नई किताब 'इनकाउंटर विद पॉलिटिक्‍स'
नई दिल्‍ली: राजनेताओं की आत्‍मकथा, राजनीति और इसके आरोप-प्रत्‍यारोप पर किताबें लिखना पुरानी बात है, लेकिन अंतिका प्रकाशन से प्रकाशित पुस्‍तक 'इनकाउंटर विद पॉलिटिक्‍स' में राजनेताओं से लेकर वर्तमान राजनीति तक का चेहरा दिखाया गया है. राजनीति की सच्‍चाई को उजागर करती इस किताब को पत्रकार वासिंद्र मिश्र ने लिखा है. इस किताब का विमोचन उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था.

वासिंद्र ने इस किताब में बेबाकी से कहा है कि सभी राजनैतिक पार्टियां और नेता  पैंतरेबाजी वाली राजनीति में डूबे हैं. कॉरपोरेट जगत से सांठगांठ, बाबाओं से करीबी और वोट पाने के लिए किसी भी मुद्दे को उछालने और भुनाने के लिए वे मर्यादा की सारी हदें पार करने में बिल्‍कुल झिझकते नहीं हैं.

इस किताब में वर्तमान की राजनीतिक पार्टियां, नेता और उनके द्वारा की जाने वाली राजनीति को समझाने का अच्‍छा प्रयास किया गया है. इसके 126 छोट-छोटे आलेख स्‍पष्‍ट करते हैं कि इन सभी के लिए राजनीति का एकमात्र उद्देश्‍य है किसी भी तरह सत्‍ता के सिंहासन तक पहुंचना.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इनकाउंटर विद पॉलिटिक्‍स, वासिंद्र मिश्र, Encounter With Politics, Vasindra Mishra, Book, Book Review
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com