विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2016

दारा सिंह की लाइफ पर बेस्ड किताब को अक्षय कुमार ने किया लॉन्च

दारा सिंह की लाइफ पर बेस्ड किताब को अक्षय कुमार ने किया लॉन्च
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मशहूर पहलवान और एक्टर दारा सिंह के जीवन पर आधारित किताब 'दीदारा अक्का दारा सिंह' को लॉन्च किया. इस मौके पर अक्षय ने फिल्मों में दारा सिंह का किरदार निभाने की इच्छा जाहिर की. अक्षय ने कहा- अगर कभी दारा सिंह की लाइफ पर फिल्म बनती है, तो वो इसमें दारा सिंह का किरदार निभाना चाहेंगे.

अक्षय ने शनिवार को हुए एक समारोह में कहा कि अगर कभी दारा सिंह के जीवन पर फिल्म बनती है, तो वह इसमें उनका किरदार निभाना चाहेंगे. उन्होंने कहा, अगर बिंदू (दारा सिंह के बेटे) मुझसे कहते हैं, तो मैं दारा सिंह का किरदार निभाना चाहूंगा. अभिनेता ने कहा, वह (दारा सिंह) लंबी-चौड़ी कद काठी के इंसान थे और उनकी इस छवि को पाने के लिए मुझे दो साल तक अभ्यास की जरूरत है.

दारा सिंह का 2012 में निधन हो गया था. अक्षय ने कहा कि एक उद्घाटन समारोह में दारा सिंह को आना था और उस समारोह के लिए उन्होंने किसी तरह से तीन टिकट लिए. अक्षय इस समारोह में अपनी बहन और पिता के साथ पहुंचे. उनके पिता भी एक पहलवान थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Akshay Kumar, Dara Singh, Dara Singh's Biography, अक्षय कुमार, दारा सिंह, दीदारा अक्का दारा सिंह