
एनएसडी
नयी दिल्ली:
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में चल रहे 9वें एशिया पैसिफिक ब्यूरो का सोमवार को छठा दिन था, और यहां आयोजित कार्यशाला में भारत की प्रो. विदुषी रीता गांगुली की पारम्परिक भारतीय संगीत तकनीक पर वार्ता हुई, साथ ही कोरिया के होजो यूनिवर्सिटी की तरफ से 'स्पिरिट होमकमिंग' फिल्म की स्क्रीनिंग एवं कठपुतली शो भी किया गया.
एनएसडी की ओर से जारी बयान के अनुसार, समारोह में सोमवार के नाटकों में द लसल कॉलेज ऑफ आर्ट्स सिंगापुर द्वारा 'द ड्रीम रेस्पांस' का मंचन किया गया. 40 मिनट का यह नाटक शेक्सपियर के 'मिडसमर नाइट्स ड्रीम' से प्रेरित था.
बयान के अनुसार, शाम के शो में जापान के टोक्यो स्थित द तोहो गैकुइन कॉलेज ऑफ ड्रामा एंड म्यूजिक के छात्रों द्वारा 'आई एम नॉट द पर्सन' का मंचन किया गया. 50 मिनट के इस नाटक का आधार एक आदमी और महिला को एक-दूसरे को समझने में आने वाली विसंगति था.
यह आयोजन मंगलवार को संपन्न हो जाएगा. इस समारोह में 10 देशों के 14 ड्रामा स्कूल भाग ले रहे हैं.
एनएसडी की ओर से जारी बयान के अनुसार, समारोह में सोमवार के नाटकों में द लसल कॉलेज ऑफ आर्ट्स सिंगापुर द्वारा 'द ड्रीम रेस्पांस' का मंचन किया गया. 40 मिनट का यह नाटक शेक्सपियर के 'मिडसमर नाइट्स ड्रीम' से प्रेरित था.
बयान के अनुसार, शाम के शो में जापान के टोक्यो स्थित द तोहो गैकुइन कॉलेज ऑफ ड्रामा एंड म्यूजिक के छात्रों द्वारा 'आई एम नॉट द पर्सन' का मंचन किया गया. 50 मिनट के इस नाटक का आधार एक आदमी और महिला को एक-दूसरे को समझने में आने वाली विसंगति था.
यह आयोजन मंगलवार को संपन्न हो जाएगा. इस समारोह में 10 देशों के 14 ड्रामा स्कूल भाग ले रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9th Asia-Pacific Bureau Meet, National School Of Drama, एशिया पैसिफिक ब्यूरो, रीता गांगुली, द ड्रीम रेस्पांस