विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2022

कर्नाटक के कूर्ग शहर की खूबसूरती देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध, अगली ट्रिप जरूर करें यहां प्लान

Hill station : कूर्ग हिल स्टेशन मसालों और कॉफी के बगानों के लिए भी सैलानियों के बीच बहुत लोकप्रिय है. यहां आने के बाद मसालों की महक से मन खुश हो जाता है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता मन को शांति देने वाली होती है.

कर्नाटक के कूर्ग शहर की खूबसूरती देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध, अगली ट्रिप जरूर करें यहां प्लान
Coorg में आप ओंकारेश्वर मंदिर घूम सकते हैं.

Travel : घूमने के शौकीन हमेशा खूबसूरत जगहों की तलाश में रहते हैं. उन्हें जैसे ही किसी जगह के बारे में पता लगता है वो निकल पड़ते हैं अपना बोरिया बिस्तर लेकर. ऐसा ही पैशनेट ट्रैवलर के लिए हम लेकर आए हैं भारत का स्कॉटलैंड (India Scotland) कहा जाने वाला शहर कूर्ग (coorg). कर्नाटक का यह खूबसूरत शहर सैलिनियों को बहुत पसंद आता है. यह हिल स्टेशन (hill station) इतना खूबसूरत है कि एकबार जाने के बाद आपका मन वापस आने का नहीं करेगा.

कूर्ग क्यों जाएं घूमने

  • कर्नाटक, यह हिल स्टेशन कावेरी नदी का उद्गम स्थल है. यहां की खूबसूरत वादियों, हरे भरे जंगल पहाड़ सबकुछ इतना सुंदर है कि मन करता है बस इन्हें निहारते ही रहें. 

  • कूर्ग हिल स्टेशन मसालों और कॉफी के बगानों के लिए भी सैलानियों के बीच बहुत लोकप्रिय है. यहां आने के बाद मसालों की महक से मन खुश हो जाता है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता मन को शांति देने वाली होती है.

कूर्ग में क्या घूमें

मंडलपट्टी व्यूपॉइंट - यह व्यूप्वाइंट 4050 फिट की ऊंचाई पर है. यहां से आप शहर के नजारे ले सकते हैं. यहां पर घूमने का समय सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक है. 

नामद्रोलिंग मठ - यह मठ कूर्ग से लगभग 34 किलोमीटर दूर है. यह 3 मंजिला बौद्ध मंदिर पर्यटकों के आस्था का केंद्र है. यहां घूमने का समय सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक का है.

पुष्पगिरी वन्यजीव अभ्यारण - अगर आपको पशु पक्षियों से प्रेम है तो इस जगह पर जाकर घूम सकते हैं.यहां ग्रे हॉर्नबिल, नीलगिरी फ्लाईकैचर और ग्रे-ब्रेस्टेड लाफिंग थ्रश सहित कई लुप्तप्राय पक्षी देखने को मिल जाएंगे.

ओंकारेश्वर मंदिर - कूर्ग में आप ओंकारेश्वर मंदिर घूम सकते हैं. भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर 1820 में निर्मित क्षेत्र में सबसे पुराना मंदिर है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: