विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2020

क्या महिलाएं कर सकती हैं फेशियरल रेजर का इस्तेमाल! जानें इसके बारे में

1800 के दशक में मॉडर्न रेजर को दुनिया में पेश किया गया था. इस ब्लेड की ख़ास बात यह थी कि यह डिस्पोज़बल था. मतलब बार बार धार तेज़ करने की जगह ब्लेड ही बदल सकते थे.

क्या महिलाएं कर सकती हैं फेशियरल रेजर का इस्तेमाल! जानें इसके बारे में
महिलाएं डिपिलिटरी क्रीम, शेविंग, वैक्सिंग से हेयर को हटा सकती हैं

1800 के दशक में मॉडर्न रेजर को दुनिया में पेश किया गया था. इस ब्लेड की ख़ास बात यह थी कि यह डिस्पोज़बल था. मतलब बार बार धार तेज़ करने की जगह ब्लेड ही बदल सकते थे. 1900 के दशक के बाद, पहला इलेक्ट्रिक रेज़र निकाला गया था. इसे पुरुषों की दाढ़ी शेविंग करने के लिए बनाया गया था. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान 1915 में, जिलेट ने महिलाओं के लिए पहला सेफ्टी रेजर पेश किया था.

दिन प्रतिदिन समय बदलता जा रहा है और इसके साथ ही महिलाओं के लिए बालों को हटाने के तरीके भी बदलते जा रहे हैं. महिलाएं डिपिलिटरी क्रीम, शेविंग, एपिलेशन, लेजर मेथड और वैक्सिंग के जरिए अपने हेयर को हटा सकती हैं. इसमें हर के अपने फायदे और नुकसान हैं.

ck9btq2

Skin Care: जानें चेहरे पर पिम्पल्स के आने की क्या होती है वजह

मिनटों में करें शेविंग

यदि आपका अचानक से मॉल या पार्क जानें का प्लान बन गया है और आप  शॉर्ट्स, स्कर्ट में जाना चाहती है पर बालों की वजह से परेशान हो रही हैं तो आप शेविंग कर सकती हैं. शेविंग करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. ऐसा करने के लिए आपको बस शेविंग फोम या जेल, एक रेजर की आवश्यकता होगी. यदि आपके पास शेविंग फोम या जेल नहीं है तो आप साबुन का इस्तेमाल कर भी शेविंग कर सकती हैं.  ऐसा करने से मिनटों में आप एक हेयर फ्री स्किन पा सकेंगी.

महिलाओं के लिए फेशियल शेविंग के मिथ

19वीं शताब्दी में पहली बार महिलाओं के लिए सेफ्टी रेजर पेश किया गया था, लेकिन पुरुषों के एक एसोसिएशन ने इसका विरोध किया था. स्टॉकिंग्स का उपयोग केवल एक सीमित समय के लिए ही अच्छा हो सकता है. इसको लेकर कई सदियों तक बहस चली, इसके बाद इसके बारे में लोग जानने लगे. वहीं एलिजाबेथ टेलर और मर्लिन मुनरो ने भी शेविंग के बारे में बताया और खुलासा किया कि उन्होंने बालों की शेविंग की थी.  लेकिन आज भी, कई महिलाएं अपने फेशियल शेविंग को लेकर आशंकित हैं. जानिए क्यों.

  • उनका ऐसा मानना है कि शेविंग पुरुषों के लिए ही है.

  • शेविंग से स्किन खराब हो सकती  है.

  • शेविंग करने से चेहरा कट सकता है.

  • चेहरे के बाल मोटे हो जाएंगे.

  • इससे स्किन से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती है.

इन 4 चीजों का इस्तेमाल कर बनाएं नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट

फेशियल शेविंग की वास्तविकता

वास्तव में, शेविंग के बारे में उपर बताई गई बातों में से कोई भी किसी भी तरह से सही नहीं है. अगर आप सही उपकरण और सही तरीके से शेविंग करते हैं तो आपकी स्किन को कोई नुकसान नहीं होगा और ना ही स्किन से जुड़ी कोई समस्या होगी.  बता दें कि शेविंग करते समय अगर आप रेजर को सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे तो इससे कटने की संभावना नहीं होती है. वहीं जब आप दाढ़ी बनाते हैं तो चेहरे के बाल अधिक मोटे नहीं होते हैं. ऐसा महसूस होता है कि दाढ़ी के बाले मोटे हो गए हैं पर ऐसा होता नहीं है.

umlshjro

शेविंग के फायदे

  • दाढ़ी शेव करना आसान है और समय की बचत होती है.

  • यह सस्ती है क्योंकि आपको हर बार नए उपकरणों की आवश्यकता नहीं होती है.

  • इससे दर्द नहीं होता.

  • शेव करने के लिए किसी प्रोफेशनल की जरूरत नहीं होती, आप इसे खुद कर सकते हैं.

  • यह एक्सफोलिएशन मेथड की तरह काम करता है.

शेविंग के लिए जरूरी टूल्स

शेविंग करते समय हमेशा सही रेजर का चयन करें. ऐसे रेजर से शेव करें जिसमें मल्टीपल ब्लेड हो. इससे आपको दाढ़ी शेव करने में आसानी होगी. वहीं चेहरे के लिए जो रेजर इस्तेमाल किए जाते हैं उनमें एक ही ब्लेड होता है जो स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए शेविंग करता है. रेजर से शेविंग करने के लिए हमेशा शेविंग क्रीम, फोम या शॉवर जेल का इस्तेमाल करें.

flr2btt8

कैसे बनाए दाढ़ी

शेविंग करने से पहले चेहरे को अच्छे से धो लें और इसके बाद शेविंग क्रिम को लगाएं, पर शेविंग क्रिम भी बहुत ज्यादा नहीं लगाना है. शेविंग क्रिम लगाने के बाद इसे धीरे धीरे शेव करें. शेविंग करते समय रेजर पर ज्यादा जोर ना दें, ज्यादा जोर देने से आपकी दाढ़ी कट सकती है. साइड एरिया और कोने में दाढ़ी बनाते समय सावधानी बरतने की जरूरत है.  शेविंग करते समय अपने रेजर को साफ करते रहे नहीं तो रेजर में दाढ़ी फंस सकती है या फिर आपकी स्किन भी कट सकती है.

Beauty Review: स्किन के लिए बेस्ट है ये चॉकलेट कॉफी स्क्रब, जानें इसके बारे में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com