
बाजार में उपलब्ध इतने सारे ब्यूटी ट्रेंड्स और प्रोडक्ट इनोवेशन के साथ, त्वचा की सही देखभाल करना बेहद मुश्किल काम हो जाता है. ब्यूटी मार्केट को टेक ओवर करने वाला लेटेस्ट ट्रेंड स्किन साइकलिंग है. यह थ्री स्टेप प्रोसेस आपके नाइट स्किन केयर रूटीन को बदलकर आपको बेहतर रिज़ल्ट देता है. स्किन साइकलिंग रूटीन अपनाने का फायदा यह है कि यह स्किन बेरियर को रोकने में मदद करता है. स्किन के लिए यह शानदार कंसिस्टेंट और इफेक्टिव रूटीन है जो केवल त्वचा को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करता है. आखिर फ्रेश, कोमल और नेचुरली चमकती त्वचा किसे पसंद नहीं है?
वायरल टिकटॉक ब्यूटी ट्रेंड, स्किन साइकलिंग में फोर नाइट प्रोसेस शामिल है, जो कुछ इस प्रकार से है.

नाइट 1: एक्सफोलिएशन
पहला कदम एक्सफोलिएशन है. पहली रात को, अपनी त्वचा को चमक देने के लिए उसे एक्सफोलिएट करें, इसके साथ ही आप अपनी त्वचा को अन्य दो रातों के रूटीन के लिए भी तैयार करें. ज्यादा एक्सफोलिएशन या इसे गलत तरीके से करने से त्वचा में जलन हो सकती है.
नाइट 2: रेटिनॉल
दूसरी रात, त्वचा पर रेटिनॉल का प्रयोग करें. रेटिनोइड्स सबसे इफेक्टिव इंग्रेडिएंट में से एक हैं, इसलिए उन्हें अपनी त्वचा के साइकिलिंग रूटीन में शामिल करना आवश्यक है. अगर कोई व्यक्ति रेटिनॉल लेयर को अन्य इरिटेटिंग इंग्रेडिएंट्स के साथ लगाता है या इसे बहुत अधिक बार उपयोग करता है, तो इसका परिणाम इन्फ्लेमेशन हो सकता है. यह सलाह दी जाती है कि अपने रूटीन में केवल रेटिनॉल को एकमात्र एक्सफ़ोलीएटिंग या रीसर्फेसिंग इंग्रेडिएंट के रूप में इस्तेमाल करें.
नाइट्स 3 और 4: रिकवरी
तीसरी और चौथी रातें आपकी त्वचा को आराम देने के बारे में होती हैं, जो मॉइस्चर बेरियर को प्रोटेक्ट करती है. रिकवरी नाइट में, हाइड्रेशन और नमी पर ध्यान देना चाहिए. इसलिए हयालूरोनिक एसिड, सेरामाइड्स और ग्लिसरीन जैसे अवयवों का उपयोग करें.

स्किन साइकलिंग त्वचा पर जलन पैदा किए बिना एक्सफोलिएंट्स और रेटिनोइड्स करने में मदद करता है. वह लोग जो ब्यूटी प्रोडक्ट को लेकर अंजान हैं या वह अपने ब्यूटी रूटीन को शुरू करने का सोच रहे हैं, उनके लिए स्किन साइकलिंग ट्रेंड स्किन केयर रूटीन को किकस्टार्ट करने का एक शानदार तरीका है. स्किन साइकलिंग से हर तरह की त्वचा को फायदा हो सकता है. आपको बस इतना करना है कि अपनी त्वचा के टाइप और गोल के आधार पर रूटीन में छोटे-छोटे बदलाव करने हैं. उदाहरण के लिए, यदि आपकी सेंसिटिव या ड्राई स्किन है, तो निम्न श्रेणी के रेटिनॉल का उपयोग करें. आप रोटेशन में तीसरी रिकवरी नाइट भी जोड़ सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं