
चेहरे पर निखार लाने के लिए कॉफी बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसकी मदद से चेहरे पर कैसे भी दाग-धब्बे हों, उससे छुटकारा पाया जा सकता है. ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लोग अक्सर कॉफी का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि कॉफी चेहरे से डेड स्किन हटाने का काम करती है, जिससे त्वचा मुलायम हो जाती है और चेहरे की चमक भी बढ़ जाती है. कॉफी में एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन बी 3 और क्लोरोजेनिक एसिड (सीजीए) पाए जाते हैं जो स्किन से हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में मदद करता है. इसके साथ ही कॉफी चहरे से मुंहासे को भी तेजी से हटाता है और एक ग्लोइंग स्किन देता है.
घर पर कॉफी स्क्रब बनाने के तरीके
कॉफी एक रिफ्रेशिंग फेस स्क्रब के रूप में काम करता है जो स्किन से गंदगी हटाने और नेचुरल ग्लोइंग स्किन देने में काफी मदद करता है. कॉफी, पानी में आसानी से नहीं घुलता है. कॉफी का इस्तेमाल आप अपनी स्किन को गहराई से साफ़ करने के लिए कर सकते हैं. कॉफी स्क्रब को घर पर काफी आसान तरीके से बनाया जा सकता है.
सेहत मेरी प्राथमिकता है : सोहा अली खान

कॉफी का इस्तेमाल कर रखें स्किन का ध्यान
कॉफी स्क्रब बनाने के लिए आपको केवल कॉफी की जरूरत होगी. ये अन्य स्क्रब की तरह ही स्किन को एक्सफोलिएट करने में प्रभावी रूप से काम करेगी. वहीं अगर कॉफी में नारियल का तेल और नींबू का रस मिलाया जाए तो यह मॉइस्चराइजिंग एजेंट की तरह भी काम करेगा.
मेथड 1:
कॉफी स्क्रब बनाने के लिए आप 2 बड़े चम्मच कॉफी लें और इसमें नारियल तेल या जैतून के तेल को डालकर इसे अच्छे से मिलाएं. इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगा लें और कुछ देर बाद इसे गर्म पानी से धो लें.
दिशा पटानी खुद को इस तरह रखती हैं मीठे से दूर
मेथड 2:
स्क्रब बनाने के लिए 1 चम्मच कॉफी लें,. इसके बाद इसमें 1 बड़े चम्मच चीनी और नींबू का रस मिला लें. इसके बाद इसको अच्छे से मिला लें. फिर इसे अपने चेहरे और शरीर पर लगा कर कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर इसे गर्म पानी से धो लें.
मेथड 3:
कॉफी का पेस्ट बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच कॉफी लें और इसमें दूध और मलाई मिलाएं. इसके बाद इसे ड्राई स्किन वाले जगहों पर लगा लें. कॉफी स्किन पर जमी गंदगी को अच्छे से साफ करेगा, जबकि दूध और मलाई स्किन को स्मूथ बनाएगा.
तो एक ग्लोइंग स्किन पाने के लिए तुरंत कॉफी स्क्रब बनाए और अपनी स्किन पर लगा लें.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं