
बिना काजल के कोई भी मेकअप लुक पूरा नहीं होता. चाहे आप हैवी मेकअप लुक चाहती हों या डेवी मेकअप लुक, काजल हर मेकअप लुक की ज़रूरत होता है. इतना ही नहीं हम अक्सर डेली रूटीन के लिए भी आंखों में काजल लगाकर ही बाहर निकलते हैं. यानि काजल मेकअप ही नहीं बल्कि किसी भी बेसिक लुक के लिए भी बेहद जरूरी है. अगर आप अपनी किट में कुछ बेहतरीन काजल शामिल करने के बारे में सोच रही हैं तो इसमें आपकी मदद करने के लिए हमने कुछ बेस्ट काजल की एक लिस्ट तैयार की है, जिन्हें आपको अभी अपनी मेकअप किट में शामिल कर लेना चाहिए.
हमने आपके लिए चुने हैं कुछ अमेज़िंग काजल
1. Lakmé Eyeconic Kajal
लैक्मे के इस काजल में स्मज प्रूफ फॉर्म्युलेशन है और यह ट्विस्ट-अप फॉर्मेट में आता है, जो डिजाइन और इसके यूज़ को बेहद आसान और परेशानी मुक्त बनाता है. यह लंबे समय तक चलने वाली फिनिश देते हुए 22 घंटे तक रहता है.

2. Faces Canada Magneteyes Kajal
विटामिन और नेचुरल इंग्रेडिएंट के गुणों से भरपूर, यह काजल सिर्फ एक स्ट्रोक के साथ स्मज-प्रूफ फॉर्मूलेशन देता है.

3. Sugar Cosmetics Stroke Of Genius Heavy-Duty Kohl
स्मूथ और क्रीमी टेक्सचर के साथ, यह काजल वैक्स-बेस्ड फॉर्मूला के साथ भी आता है जो बिना किसी स्मज के 8 घंटे तक टिका रहता है.

4. Plum Eye-Swear-By Kohl Kajal - Deep Black
विटामिन-ई की अच्छाइयों से समृद्ध, प्लम का यह काजल 100% वेगन है. यह स्लीक स्टाइल में आता है और लंबे समय तक टिका रहता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं