
खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन हर महिला को पसंद है. हर महिला चाहती है कि उसकी स्किन हमेशा ग्लो करे. इसके लिए वो कई तरह फेस वॉश और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं. अगर आप भी एक रेडिएंट स्किन चाहती हैं तो आयुर्वेदिक फेस ऑयल का इस्तेमाल करें.आयुर्वेदिक फेस ऑयल कई मायनों में स्किन के लिए फायदेमंद है. यह स्किन को मॉइश्चराइज करता है और साथ ही स्किन को ग्लोइंग भी बनाने में मदद करता है. ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इन आयुर्वेदिक फेस ऑयल का जरूर इस्तेमाल करें.
अपने स्किनकेयर रूटीन में इन 7 आयुर्वेदिक फेशियल ऑयल्स को जरूर करें शामिल
इन आयुर्वेदिक फेशियल ऑयल्स का इस्तेमाल कर आप एक ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं.
1. वासु फेशियल ब्यूटी ऑयल
यह ब्यूटी ऑयल कुमकुमडी टेलम के साथ-साथ एवोकाडो, आर्गन, लैवेंडर और रेपसीड ऑयल में बिना किसी परबैन, मिनरल ऑयल या सिलिकोन के बनाया गया है.
2. औरवैदिक कुमकुमादि ऑयल
यह ब्यूटी ऑयल स्किन में आसानी से मिल जाता है और साथ ही स्किन से लाइन को कम करता है.
3. नोवेरक्स कुमकुमादि ऑयल
यह ब्यूटी ऑयल 24K सोने की धूल और केसर के साथ-साथ आयुर्वेदिक अर्क जैसे अश्वगंधा तेल और संतरे के छिलके के साथ बनाया गया है. यह स्किन टोन को ठीक करने में मदद करता है.
4. कुम कुमादि तैलम ऑयल
यह ब्यूटी ऑयल केसर, तिल के तेल और दूध के साथ बनाया गया है, जो स्किन से धब्बे, झुर्रियों को कम करने में मदद करता है.
5. इनुटर कुमकुमादि फेशियल ऑयल
इस ब्यूटी ऑयल में केसर, संतरे का तेल, गुलाब, हल्दी है जो स्किन को ग्लोइंग बनाता है और साथ ही स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से भी छुटकारा दिलाने में मदद करता है.
6. कैरसीन ऑयल
इस ब्यूटी ऑयल में एंटी-एजिंग गुण होते हैं जो काले धब्बे और निशान को कम करता है.
गर्मी में स्किन और बालों की केयर के लिए अपनाएं ये 7 ब्यूटी टिप्स, होगा फायदा!
7. ब्लू नेक्टर रेडिएशन ग्लो नाइट सीरम
यह ब्यूटी सीरम मुंहासे के साथ-साथ काले धब्बे को कम करने में मदद करता है.
आयुर्वेदिक फेशियल ऑयल्स का उपयोग कैसे करें
इन तेलों का उपयोग रात में रात और दिन में सनस्क्रीन से पहले करें. यह स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करेगा और साथ ही स्किन शाइनी बनाएगा.
आयुर्वेदिक फेशियल ऑयल्स के फायदे
आयुर्वेदिक तेल के कई फायदे हैं और यह सूत्र में आयुर्वेदिक अवयवों पर निर्भर करता है. इसके साथ ही ये स्किन के हाइड्रेशन लेवल को बढ़ाने में मदद करता हैं. इतना ही नहीं ये स्किन टोन, काले धब्बे और झुर्रियों को ठीक करता है.
जानें बालों के लिए क्यो फायदेमंद है भृंगराज ऑयल
अन्य ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदने के लिए क्लिक करें NDTV Shopping.
Disclaimer: The Swirlster Picks team writes about stuff we think you'll like. Swirlster has affiliate partnerships, so we get a share of the revenue from your purchase.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं