![स्टाइलिस्ट आलिम हकीम से जानें लॉकडाउन में बियर्ड को बेहतर लुक देने के बेस्ट टिप्स स्टाइलिस्ट आलिम हकीम से जानें लॉकडाउन में बियर्ड को बेहतर लुक देने के बेस्ट टिप्स](https://c.ndtvimg.com/2020-04/hei26vfo_beard-_625x300_14_April_20.jpg?downsize=773:435)
पुरुषों की पर्सनैलिटी में हमेशा ही सबसे महत्वपूर्ण चीज उनकी दाढ़ी होती है. दाढ़ी में बहदाव करके आप लुक को बदल सकते हैं. बियर्ड चाहे शार्प हो, लंबी हो, जॉलाइन लुक हो, या चाहें आप हर हफ्ते शेव करते हैं हर लुक आपकी पर्सनैलिटी को अलग ही तौर पर डिफाइन करता है. हालांकि अब लॉकडाउन के कारण सभी अपने घरों में क्वारंटाइन में हैं. इससे सभी के रूटीन में बड़े बदलाव हो रहे हैं. खास बात है कि सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने बिर्यड को नया लुक देने के कई आइडिया शेयर किए हैं. जिनकी मदद से आप घर में अपने बियर्ड लुक को मेनटेन रख सकते हैं. आलिम हकीम विराट कोहली और ऋतिक रोशन जैसे बड़े बड़े स्टार्स के स्टाइलिस्ट रह चुके हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए है उन्हीं के कुछ सुझाव जिनकी मदद से आप अपने घर पर ही अपनी बियर्ड को संवारकर खुद को स्टाइलिश बनाकर पर्सनैलिटी में चार चांद लगा सकते हैं.
लॉकडाउन में बालों की देखभाल करने में मदद करेंगे ये 6 आसान तरीके
यहां जानिए पुरुषों के लिए आलिम हकीम के कुछ खास टिप्स
लॉकडाउन सबसे अच्छा समय है क्योंकि इसमें आप अपनी लुक के साथ घर पर एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. ऐसे में अपनी बियर्ड को बदल कर लुक चेंज करने की कोशिश करें. और देखें की आपके ऊपर सबसे अच्छा लुक कौन सा लगता है. दाढ़ी बनाने के सभी सामनों को एक साथ जमा करें. अच्छा रेजर, कॉम्ब, ,सीजर और शेव के बाद लगाने वाला जैल सभी की एक किट बना लें.
1. एंकर बियर्ड
![gtajnuq8](https://c.ndtvimg.com/2020-04/gtajnuq8_beard-_625x300_15_April_20.jpg)
इस लुक में अपकी चिन पर बालों का एक हल्का पैच रखा जाता है. इस लुक को एंकर शेप कहा जाता है. जॉलाइन को साफ रखते हुए उसके आगे बियर्ड को राउंड शेप दी जाती है. इसकी शेप और लंबाई आप अपने चेहरे के अनुसार रख सकते हैं. इसके साथ ही इस लुक को परफेक्ट बनाने के लिए आप अपनी मूंछों को पेंसिल या पैरामिड शेप दे सकते हैं. ध्यार रख इस लुक में आपकी बियर्ड और मूंछो के बीच में जगह हो जिससे ये दोनों अलग अलग साफ दिखाई दें. इसे बड़े ही ध्यान से शेव करें. पूरी प्रक्रिया होने के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और इसके बाद शेविंग लोशन या बाम लगा लें इससे आपके सभी पोर्स बंद हो जाएंगे, साथ ही स्किन मुलायम हो जाएगी और बेहद शानदार खुशबू आएगी.
2. फ्रेंच बियर्ड
![p62g73ug](https://c.ndtvimg.com/2020-04/p62g73ug_beard-_625x300_15_April_20.png)
इस लुक को अपनाने के लिए साइड लॉक से अंदर की तरफ शेव करें. अपने मुंह और चिन के चारों और बियर्ड का घेरा बना लें. ध्यान रखें की इस लुक में अपनी मूंछों को ज्वाइंन रखे. बियर्ड और मूंछों के बीच जगन ने छोड़ें बल्कि इन्हें कनेक्ट रखें. अपने लुक को चेक करने के एक बार स्माइल करके देखिए. एक लाइन को अपने चेहरे पर इमेजिन कीजिए जो आपकी नाक से शुरू होकर आपके होंठों के अंत तक हो और इसके बीच में पूरे बालों को शेव करे दीजिए. सिर्फ अपने कानों के साइड और चिन पर बालों को रहने दीजिए. आप इस लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए बालों की लंबाई में बदलाव करके देख सकते हैं. ध्यान रखें कि अपने चेहरे के अनुसार अपनी इस शेव के लुक को चकोर या राउंड रख सकते हैं.
गर्मी में CTM रूटीन है स्किन की केयर के लिए बेस्ट, जानें इसके बारे में
3. हैंडलबार मूंछे
![fvksor08](https://c.ndtvimg.com/2020-04/fvksor08_beard-_625x300_15_April_20.jpg)
लिप लाइन को फॉलो करते हुए कोनो तक अपने बालों को नीचे की ओर ट्रिम करें. धारीदार कोने बनाए और सभी बालों को राउंड शेप में अमेठ लें. ये शेप कुछ हैंडल के जैसी नजर आएगी. इसलिए इसे हैंडलबार लुक कहा जाता है. रेजर की मदद से अपने गालों पर क्लीन शेव करें हालांकि चिन पर और गले पर बियर्ड रहने दें. ये आपके लुक के साथ एक शानदार एक्सपेरिमेंट साबित हो सकता है.
4.सोल पैच
![gtltl84o](https://c.ndtvimg.com/2020-04/gtltl84o_beard-_625x300_15_April_20.jpg)
पूरे चेहरे को क्लीन शेव करले. सिर्फ नीचे वाले होंठ के बीच में ट्राइएंगल शेप में जरा से बालों को रहने दें. चिन के ऊपर बालों का एक छोटा ला स्पॉट पुरूषों को बेहद अलग लुक देते है. इस लुक को परफेक्ट बनाने के लिए शेविंग नीचे की डायरेक्शन में करें. यानि साइडलाइन ने नेक की ओर. अलग आपको कहीं ज्यादा शेव की जरूरत है तो आप बालों की ग्रोथ के अपोजिट डायरेक्शन में भी शेव कर सकते हैं यानि की नीचे से ऊपर की ओर. लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए अपने पैच के साइज में बदलाव कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं